मानवरहित रेलवे क्रॉसिंग पर होगी तैनाती

एनबीटी न्यूज, अंबाला

अंबाला रेलमंडल ने अपने अंदर आने वाले करीब 100 अनमैनड मानवरहित रेलवे फाटकों में से कुछ को बंद करने और कुछ पर कर्मचारियों को तैनात करने का फैसला किया है। मालूम हो कि अंबाला रेलमंडल अंबाला से शुरू होकर पंजाब के भटिंडा व अंबाला से शिमला व सहारनपुर तक फैला हुआ है। डीआरएम ने बताया कि रेलवे के इस कदम से हो रहे हादसों को रोकने में मदद मिलेगी। उनका कहना था कि इस काम के लिये नए कर्मचारियों की भर्ती करने की जरूरत नहीं है। अंबाला-चंडीगढ़ रेलमार्ग को डबल किए जाने बारे डीआरएम ने कहा कि इस पर काम पूरा हो चुका है और ट्रायल के बाद ट्रेनों की आवाजाही शुरू हो जायेगी। डबल होने से कालका से चंडीगढ़, अंबाला शहर होकर जाने वाली जोधपुर एक्सप्रेस, कालका-बाड़मेर जैसलमेर एक्सप्रेस, दिल्ली-चंडीगढ़ शताब्दी में सफर करने वालों को फायदा मिलेगा।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Navbharat Times