मां के साथ किराए के घर में रहते थे शाहिद:बोले- पिता से कभी एडवाइस नहीं ली; अब भी खुद को आउटसाइडर मानते हैं एक्टर

शाहिद कपूर ने हाल ही में अपने मिडिल क्लास दिनों को याद किया। उन्होंने बताया कि पंकज कपूर और नीलिमा अजीम के बेटे होने के बावजूद वह अभी भी फिल्म इंडस्ट्री में खुद को आउटसाइडर फील करते हैं। एक्टर ने बचपन के दिनों को याद करते हुए कहा जब वह तीन साल के थे तब उनके पैरेंट्स का तलाक हो गया था। पैरेंट्स के अलग होने के बाद वह अपनी मां के साथ रहने लगे थे, उनकी मां ने अकेले उनकी परवरिश की। शाहिद ने कहा कि उनके अपने पिता के साथ भी अच्छे रिलेशन हैं। लेकिन इंडस्ट्री में आगे बढ़ने के लिए उन्होंने कभी अपने पिता की कोई हेल्प या एडवाइस नहीं ली। मां के साथ हम किराए के घर में रहते थे- शाहिद शाहिद कपूर ने फेय डिसूजा से बातचीत के दौरान अपने बचपन से जुड़ा किस्सा शेयर किया। उन्होंने कहा, ‘मैं अपने पिता को जानता था और हमारे बीच अच्छा रिलेशन था, लेकिन मैं अपनी मां के साथ तब से था जब मैं तीन साल का था। मुझे याद है जब ईशान का जन्म हुआ, मैं 14 साल का था, और मां ने एक्टिंग करना छोड़ दिया था क्योंकि उन्हें ईशान की देखभाल करनी थी। जब ईशान का जन्म हुआ तब वह 35-36 साल की थीं, और उस उम्र में बच्चा पैदा करना आसान नहीं है। 14 साल के बेटे के साथ एक वर्किंग वुमेन होना, मुंबई में रहना, और दूसरी शादी ये सब उनके लिए बहुत मुश्किल था। ईशान के थोड़े बड़े होने के बाद वह वह फिर से एक्टिंग करना चाहती थीं लेकिन यह उतना आसान नहीं था क्योंकि लोग आपको भूल जाते हैं। मां खुद ही सब चीजों को मैनेज करने की कोशिश कर रही थीं, और उस समय हम किराए के घरों में रह रहे थे।’ ‘पिता से कभी कोई एडवाइस नहीं ली’ शाहिद ने आगे कहा, ‘मेरे पिता के साथ मेरा अच्छा रिलेशन था लेकिन मैं उनसे कोई एडवाइस नहीं लेना चाहता था। वह हमेशा मुझे एडवाइस देने और गाइड करने के लिए अवेलेबल रहते थे, लेकिन मैं सब अपने दम पर करना चाहता था और मुझे इस बात पर बहुत गर्व था।’ मैं थोड़ा अनोखा नमूना हूं- शाहिद शाहिद कपूर ने इस दौरान खुद को अनोखा नमुना बताया। उन्होंने कहा, मैं हमेशा से ही खुद को आउटसाइडर समझता हूं। अभी भी मुझे ऐसा नहीं लगता कि मैं इंडस्ट्री के लिए पूरी तरह से तैयार हूं। मैं थोड़ा अनोखा नमूना हूं… एक आउटसाइडर के नाते मैं जो पहली चीज चाहता हूं, वो है एक्सेप्टेंस, और मैं एक मिडिल क्लास फैमिली से हूं, तो इसलिए मेरा फैशन, या मेकअप आर्टिस्ट, निर्माताओं, निर्देशकों से कॉन्टैक्ट नहीं था। मुझे कुछ भी नहीं पता था। मैं बस इंडस्ट्री में आ गया और मेरी पहली फिल्म ने काफी अच्छा प्रदर्शन किया। शाहिद का वर्कफ्रंट वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहिद को आखिरी बार फिल्म तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया में देखा गया था। इस फिल्म में शाहिद के साथ कृति सेनन भी मुख्य भूमिका में थीं। वहीं, शाहिद की अगली फिल्म देवा है, यह एक एक्शन थ्रिलर है और इसमें एक्टर के साथ पूजा हेगड़े मुख्य भूमका में नजर आएंगी। यह फिल्म 2025 में वेलेंटाइन डे के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

बॉलीवुड | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *