मां की सेवा के लिए फिल्में छोड़ेंगे ‘शमिताभ’ जैसी फिल्मों के सिनेमैटोग्राफर

मुंबई. कमल हसन स्टारर जबरदस्त फिल्म 'नायगन’ (1987) के लिए नेशनल अवॉर्ड जीते पीसी श्रीराम को सिनेमैटोग्राफी गुरु कहा जाता है। उन्होंने हिंदी, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़ फिल्मों में कैमरा संभाला है। 'गीतांजलि’, 'थिरुडा थिरुडा’, 'आई’, 'चीनी कम’ जैसी फिल्मों में मणि रत्नम, शंकर, कमल हासन, आर बाल्की जैसे बड़े निर्देशकों के साथ उनका विजुअल मैजिक दिखा है। जल्द ही उनकी करीना स्टारर, बाल्की कृत फिल्म आएगी। प्रस्तुत हैं उनसे बातों के कुछ अंश:   >>आप ब्रेक लेने वाले हैं?   मैं तो बहुत जल्दी फिल्म इंडस्ट्री छोड़ने वाला हूं। ये सबसे अच्छी जगह है। बहुत अच्छे दौर में है। लेकिन निजी जिंदगी में मुझे कई काम और करने हैं।    >>तो क्या कभी नहीं लौटेंगे?   शायद तीन साल बाद लौटूं। परिवार की देखभाल करना चाहता हूं। मेरी मां की तबीयत ख़राब रहती है। अब मेरा वक्त है उनकी देखभाल करने का। मेरी प्राथमिकता परिवार है। मेरी बेटी कहेगी तब ही वापस लौट सकूंगा।    >>इस फैसले की कोई खास वजह? अब तक की जर्नी कैसी रही?   मैं आज जो भी हूं अपने पेरेंट्स की बदौलत। अगर…

bhaskar