महिला हॉकीः एशियन चैंपियन्स ट्रोफी के फाइनल में भारत ने चीन को 2-1 से हराया

नई दिल्ली
भारत और चीन की महिला टीमों के बीच शनिवार को सिंगापुर में एशियन चैंपियन्स ट्रोफी का फाइनल मुकाबला खेला गया। इस मुकाबले में भारत ने चीन को 2-1 से हराकर एशियन चैंपियन का तमगा हासिल कर लिया। भारत की महिला हॉकी टीम ने पहली बार एशियन चैंपियन्स ट्रोफी का खिताब हासिल किया है।

इससे पहले 30 अक्टूबर को भारत की पुरुष टीम भी इस खिताब को अपने नाम कर चुकी है। भारत ने फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को मात दी थी।

मैच की शुरुआत से ही भारत ने सधा हुआ खेल दिखाया। खेल की शुरुआत में पहला क्वॉर्टर खत्म होने के साथ भारत ने पेनल्टी कॉर्नर का पूरा फायदा उठाते हुए चीन पर 1 गोल की बढ़त हासिल कर ली थी। इस गोल की हीरो रहीं दीप ग्रेस एक्का। इसके बाद दूसरे क्वॉर्टर के खत्म होने तक (हाफ टाइम) भारत ने अपनी 1-0 की लीड को बरकरार रखा।