महिला सुरक्षा के लिए बना ‘निर्भया फंड’ में राज्य उदासीन, 20% राशि का भी नहीं हुआ उपयोग
|निर्भया कांड के बाद मंत्रालय द्वारा वन स्टॉप सेंटर को महिलाओं के लिए सबसे जरूरी माना था लेकिन आज घटना को सात वर्ष और फंड स्थापना को 6 वर्ष बीत जाने के बाद भी यह स्थिति क्यों हैं?