महिला रिपोर्टर पर सेक्सी कॉमेंट्स: बिग बैश लीग में नहीं खेल पाएंगे क्रिस गेल!
|हाल में ही एक इंटरव्यू के दौरान टाइम्स मैगजीन की एक महिला रिपोर्टर के खिलाफ आपत्तिजनक कॉमेंट्स करने वाले वेस्ट इंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल ऑस्ट्रेलिया के घरेलू टी20 सीरीज बिग बैश लीग में संभवत: नहीं खेल पाएंगे। दरअसल, लीग ने उनके इन कॉमेंट्स के बाद उनके कॉन्ट्रैक्ट को रिन्यू नहीं करने का फैसला किया है।
बीग बैश लीग (बीबीएल) फ्रेंचाइज मेलबर्न रेनगेड्स चीफ एग्जिक्यूटिव स्टुअर्ट कोवेन्ट्री ने इस बात की पुष्टि की है कि अगले समर टूर्नमेंट के लिए वे गेल को साइन नहीं करेंगे। इसके अलावा यह भी बताया जा रहा है कि इंग्लिश काउंटी क्लब सोमरसेट भी विवादों के बाद गेल को सेंसर कर सकता है।
बता दें कि इस इंटरव्यू के दौरान गेल ने रिपोर्टर चार्लोट एड्वडर्स को लेकर कई आपत्तिजनक कॉमेंट्स किए थे। उन्होंने कहा था कि उनके पास बहुत बड़ा बैट है जिसे उठाने के लिए दोनों हाथों की जरूरत होगी। चार्लोट ने गेल के कॉमेंट्स के बारे में कहा था, ‘गेल ने मुझसे पूछा कि मेरे अश्वेत व्यक्तियों से संबंध रहे होंगे, जब मैंने इस बात को टालने की कोशिश की तो उन्होंने कहा कि मैंने निश्चित तौर दो व्यक्तियों के साथ एक साथ संबंध बनाए होंगे।’
हालांकि, इस बात पर काफी विवाद होने के बावजूद गेल झुकते नहीं दिखे और उन्होंने कहा था कि वह सिर्फ मजे लेने के लिए ऐसा कर रहे थे। गेल ने कहा था, ‘मेलबर्न में की गई टिप्पणी मजाक के लिए थी। यह असम्मान नहीं था, मजे लेने के लिए था, कोई गंभीर मामला नहीं था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times