महिन्द्रा स्कॉर्पियो TOISA: भारतीय जूनियर हॉकी टीम ने जीता ‘टीम ऑफ द इयर’ का अवॉर्ड

मुंबई
2016 के जूनियर हॉकी विश्वकप को जीतने वाली भारतीय टीम को सोमवार को मुंबई में हुए महिन्द्रा स्कॉर्पियो टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स अवॉर्ड्स में ‘टीम ऑफ द इयर’ का अवॉर्ड दिया गया।

हरजीत सिंह की कप्तानी में लखनऊ में हुए हॉकी जूनियर विश्व कप 2016 के फाइनल में भारत ने बेल्जियम को 2-1 से हराकर विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम किया था।

भारत की टीम इस टूर्नमेंट में अजेय रही थी और उसने अपने सभी 6 मैचों में जीत दर्ज की थी। 15 साल बाद भारत ने यह खिताब एक बार फिर अपने नाम किया था। टूर्नमेंट में मंदीप सिंह, हरमनप्रीत सिंह और सिमरनजीत सिंह सर्वाधिक 3-3 गोल किए थे। वहीं वरुण कुमार और गुरजंत सिंह ने 2-2 गोल किए थे।

अक्टूबर में स्पेन में चार देशों के बीच हुए अंतरराष्ट्रीय टूर्नमेंट को भी भारतीय टीम ने अपने नाम किया था। इस टूर्नमेंट में जर्मनी, बेल्जियम और स्पेन की टीमों ने भी हिस्सा लिया था। इसके अलावा ऑस्ट्रेलियन हॉकी लीग में भी भारतीय टीम ने सेमीफाइनल का सफर तय किया था। इस टूर्नमेंट में वरुण कुमार ने 7 गोल दागे थे।

पिछले साल भारत की सीनियर हॉकी टीम का प्रदर्शन भी शानदार रहा था। भारतीय हॉकी टीम ने पाकिस्तान को हराकर दूसरी बार एशियन चैंपियन ट्रोफी जीता। इसके साथ ही चैंपियंस ट्रोफी में सिल्वर मेडल, ऑस्ट्रेलिया में हुए चार देशों के इनविटेशनल टूर्नमेंट में ब्रॉन्ज मेडल और 1980 के बाद पहली बार ओलिंपिक खेलों के क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई।

इसके अलावा भारतीय टेस्ट क्रिकेट टीम भी इस दौड़ में शामिल थीं जिन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन करते हुए घरेलू मैदान पर अपनी जीत का सिलसिला कायम रखा।

भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान जफर इकबाल ने 2016 में भारतीय जूनियर हॉकी टीम की सफलता पर कहा, ‘वर्ल्ड कप जीतना टीम की सबसे बड़ी कामयाबी थी। यह कामयाबी काफी समय बाद मिली जो भारतीय हॉकी के लिए काफी हौसला बढ़ाने वाली खबर है। यह एक बड़ी और दुर्लभ उपलब्धि है और सबसे होनहार टीम चुनने का सबसे बड़ा फैक्टर रहा।’

एक अन्य जूरी सदस्य और टाइम्स इंटरनेट के चीफ एडिटर राजेश कालरा ने कहा कि असल बात यह है कि जूनियर टीम ने 15 साल बाद वर्ल्ड कप जीता। यह वैश्विक प्रतियोगिता थी जो काफी मायने रखता है। प्रधानमंत्री की अगले तीन ओलिंपिक की तैयारियों के लिए बनाई गई टास्क फोर्स के सदस्य कालरा ने कहा कि जूनियर टीम के पक्ष में सबसे अहम बात यह है कि हमने यह देखा कि किस खेल में कितनी अंतरराष्ट्रीय टीमें भाग लेती हैं।

विराट कोहली की कप्तानी वाली टेस्ट टीम पूरे साल अपराजित रही। टीम ने नौ टेस्ट मैच जीते और तीन मैच ड्रॉ रहे। वह आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक तक पहुंची और अक्टूबर से टीम उस स्थान पर काबिज है। टीम ने लगातार तीन टेस्ट सीरीज जीतीं। भारत ने वेस्ट इंडीज, न्यू जीलैंड और इंग्लैंड को हराया। कोहली की टीम ने इस दौरान लगातार 17 मैचों तक अपराजेय रहने का पिछला भारतीय रेकॉर्ड भी तोड़ दिया।

इस दौड़ में पुरुषों की कबड्डी टीम भी शामिल थी। भारतीय टीम अहमदाबाद में हुए कबड्डी वर्ल्ड कप में चैंपियन बनी। भारत ने फाइनल में ईरान को 38-29 से हराया। इसके अलावा भारत की सीनियर बास्केटबॉल टीम भी इस दौड़ में थी।

टीम इंडिया ने इंटरनैशनल बास्केटबॉल फेडरेशन के एशिया चैलेंज के साउथ एशिया क्वॉलिफायर का आयोजन किया और अपना खिताब बरकरार रखा। इसके अलावा ईरान में हुए FIBA एशियन चैलेंज में टीम ने चीन, फिलीपीन्स, चीनी ताइपे और कजाकस्तान को हराकर अपने 27 सालों का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। टीम ने अपने साल का अंत हॉन्ग कॉन्ग सुपर कुंग शेंग कप में ब्रॉन्ज मेडल जीता। भारतीय बास्केटबॉल टीम की कामयाबी में अमज्योत सिंह, अमृतपाल सिंह और विशेष भृगुवंशी की तिकड़ी की अहम भूमिका रही।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update