महिंद्रा स्कॉर्पियो TOISA: सम्मान पाकर बहुत खुश हैं खिलाड़ी

मुंबई
महिंद्रा स्कॉर्पियो टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स ऑफ इंडिया (TOISA) 2017 में भारतीय खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों और मेंटॉर को पुरस्कृत किया गया। भारतीय बैडमिंटन की सितारा खिलाड़ी पीवी सिंधु को वर्ष का स्पोर्ट्सपर्सन ऑफ द इयर का खिताब दिया गया। सोमवार को हुए इस समारोह में इसके अलावा विभिन्न खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले 23 अन्य खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया गया।

गुरु-शिष्य की जोड़ी बिश्वेवर नंदी और दीपा कर्मकार को वर्ष के सर्वश्रेष्ठ कोच और जिम्नैस्ट ऑफ द इयर का खिताब मिला। 2016 रियो ओलिंपिक में दीपा के शानदार प्रदर्शन के पीछे नंदी की मेहनत का अहम किरदार था। दीपा रियो में मेडल जीतने से बहुत करीबी अंतर से चूक गई थीं। पांच बार के नैशनल चैंपियन और द्रोणाचार्य अवॉर्ड विजेता नंदी पुरस्कार मिलने के बाद काफी खुश नजर आए।

नंदी ने टाइम्स ऑफ इंडिया स्पोर्ट्स ने इवेंट के दौरान कहा, ‘कहने की जरूरत नहीं कोच ऑफ द इयर का खिताब जीतकर मैं काफी खुश हूं। लेकिन इससे ज्यादा खुशी मुझे दीपा के जीतने पर है। ओलिंपिक में उनके प्रदर्शन ने भारत को वैश्विक स्तर पर पहचान दिलाई और मैं इसे लेकर काफी खुश हूं।’

नंदी ने कहा, ‘दिग्गज जिम्नैस्ट नादिया कोमानेची की मौजूदगी ने इस मौके को और भी खास बना दिया। कोमानेची ने कई ऐथलीट्स को जिम्नैस्टिक चुनने की प्रेरणा दी। ऐसी महान खिलाड़ी से मिलकर और बात करके हमें काफी गर्व महसूस हो रहा है।’

हॉकी वर्ल्ड कप जीतने वाली एकमात्र भारतीय टीम के कप्तान और दिग्गज खिलाड़ी अजीत पाल सिंह को TOISA लाइफटाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजा गया। सिंह वर्ल्ड कप में भाग लेने वाली पहली भारतीय हॉकी टीम के कप्तान थे। वह वर्ल्ड कप में दो बार भारतीय टीम का प्रतिनिधित्व करने वाले एकमात्र कप्तान हैं।

सिंह ने टाइम्स ऑफ इंडिया से कहा, ‘ऐसा हर रोज नहीं होता कि हम पूर्व खिलाड़ियों को इस तरह याद किया जाए। इस सम्मान का मैं आभारी हूं।’ भारत जैसे देश में जहां खेल की एक समृद्ध परंपरा और इतिहास है वहां इस तरह की पहल को देखकर खुशी होती है।’

वर्ष के सर्वश्रेष्ठ तीरंदाज का खिताब जीतने वाले अतनु दास को भी इस मौके पर सम्मानित किया गया। इस श्रेणी में अतनु का मुकाबला दीपिका कुमारी और अभिषेक वर्मा से था। पिछले साल रियो में हुए ओलिंपिक खेलों में 24 वर्षीय दास ने पुरुष एकल प्रतियोगिता के प्री-क्वॉर्टर फाइनल में जगह बनाई। इसके साथ ही उन्होंने दिसंबर में बैंकॉक में खेले गए इंडोर आर्चरी वर्ल्ड कप के दूसरे स्टेज में दास ने 600 संभावित अंकों में से 593 अंक हासिल किए।
दास की मौजूदा वर्ल्ड रैंकिंग 14 है।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

खेल समाचार, अन्य खेल खबरें, Other Sports News