महारानी एलिजाबेथ ने चीन के राजनयिक को असभ्य कहा तो BBC की कवरेज पर बैन!
|ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ ने पिछले साल देश के दौरे पर आए चीन के एक प्रतिनिधिमंडल के सदस्यों को ‘बेहद असभ्य’ करार दिया था। उनका यह बयान कैमरे में कैद हो गया था और बुधवार को लोगों ने भी इसे सुना। उधर, बीबीसी (ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन) का कहना है कि इस घटना पर उसके कवरेज को चीन में रोक दिया गया है।
पिछले साल चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग की ब्रिटेन की राजकीय यात्रा के दौरान चीन के अधिकारियों को ‘बहुत असभ्य’ कहते हुए महारानी कैमरे में कैद हो गईं। एक आधिकारिक शाही कैमरामैन ने बकिंगम पैलेस गार्डन पार्टी के दौरान उनका बयान रिकॉर्ड कर लिया। इसे बुधवार को प्रसारित किया गया।
महारानी को जब उन्हें स्कॉटलैंड यार्ड के कमांडर लूसी डिओर्सी से मिलवाया गया तो उन्हें बताया गया कि लूसी ने ही शी के ब्रिटेन के दौरे के दौरान सुरक्षा की देखरेख की। इसी दौरान लूसी से महारानी की बातचीत रिकॉर्ड हो गई।
BBC ने कहा है कि इस घटना पर उसके कवरेज को चीन में बैन कर दिया गया है। इस बारे में बकिंगम पैलेस ने कहा है कि वह महारानी की निजी बातचीत पर कोई टिप्पणी नहीं करेगा।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
England News in Hindi | ब्रिटिश मुख्य खबरें – Navbharat Times