मल्लिका शेरावत के बाद अब इलियाना कर रही हैं जैकी चेन के साथ फिल्म
|बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज इन दिनों विश्वप्रसिद्ध एक्शन हीरो जैकिचन के साथ एक फिल्म कर रही हैं। इस फिल्म का नाम है ‘कुंग फू योगा’, जिसका निर्देशन कर रहे हैं स्टेनले टोंग। इलियाना के अलावा सोनू सूद भी इस फिल्म में हैं, जो खलनायक की भूमिका निभा रहे हैं।