मलेरिया के पेशंट भी बढ़े

प्रस, नोएडा : वायरल के प्रकोप के बीच अब मलेरिया भी कहर बरपाने लगा है। इस महीने मलेरिया के कई मरीज सामने आ चुके हैं। जगह-जगह भरे गंदे पानी को इसकी वजह मानी जा रही है। जिला अस्पताल समेत चाइल्ड हॉस्पिटल व ईएसआई में भी इस महीने मलेरिया के मरीज बड़ी संख्या में सामने आए हैं।

जिला अस्पताल से मिली जानकारी के मुताबिक, अभी तक मलेरिया के मरीज सामने नहीं आ रहे थे, लेकिन इस माह मलेरिया पीवी के मरीजों की संख्या में काफी अधिक इजाफा हुआ है। पैथलॉजिस्ट डॉ. एच. एम. लवानिया ने बताया कि मलेरिया के 11 मामले सितंबर में ही आ चुके हैं। रोजाना 40 से 50 टेस्ट हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि इससे पहले मलेरिया का इतना असर नहीं था।

वहीं, सेक्टर-24 स्थित ईएसआई अस्पताल में भी मलेरिया के मरीजों की संख्या काफी बढ़ गई है। अब तक ईएसआई अस्पताल में मलेरिया के 60 मरीज सामने आ चुके हैं। इस महीने अभी तक यह आंकड़ा 40 है। चाइल्ड अस्पताल में भी मलेरिया के मरीजों की संख्या सितंबर में 16 के करीब रही है। हालांकि इनमें कुछ मरीज ऐसे भी है जिनमें डेंगू और मलेरिया दोनों पॉजिटिव मिले।

वहीं हेल्थ डिपार्टमेंट के अनुसार मलेरिया के अब तक 179 पॉजिटिव मामले आ चुके हैं। सीएमएस ने बताया कि मलेरिया पीवी के मरीज सितंबर में अधिक आए हैं।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Uttar Pradesh news in hindi, uttar pradesh news, उत्तर प्रदेश की खबरें, उत्तर प्रदेश के हिंदी समाचार