मलयेशिया को हराकर भारत ने जीता कांस्य

मेलबर्न

भारतीय हॉकी टीम ने रविवार को तीसरे स्थान के लिए हुए मुकाबले में मलयेशिया को हराकर यहां आयोजित चार देशों के आमंत्रण टूर्नामेंट में कांस्य पदक जीत लिया।

भारत ने मलयेशिया को 4-1 के अंतर से हराया। भारत की ओर से आकाशदीप सिंह ने दूसरे, वीआर रघुनाथ ने 45वें, तलविंदर सिंह ने 52वें और रुपिंदर पाल सिंह ने 58वें मिनट में गोल किए। मलयेशिया के लिए मैच का एकमात्र गोल जोएल वान ह्यूजेन ने किया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Hockey News in Hindi, हॉकी खेल समाचार, Hockey News Update