मलयालम फिल्म इंडस्ट्री यौन शोषण केस-एक्टर मोहनलाल का पहला बयान:हर चीज के लिए आर्टिस्ट एसोसिएशन पर आरोप लगाए जा रहे, पूरी इंडस्ट्री जवाबदेह
|मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं के साथ यौन शोषण के आरोपों को लेकर हेमा कमेटी की रिपोर्ट पर मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल ने पहली बार बात की है। उन्होंने कहा कि पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री इस रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है। उन्होंने कहा कि इस रिपोर्ट को लेकर सिर्फ मलयालम मूवी-आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) से सवाल पूछा जाना सही नहीं है। जहां तक पावर ग्रुप्स की बात है तो मुझे किसी पावर ग्रुप के बारे में पता नहीं। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा कमेटी की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है। हेमा कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद मोहनलाल ने 27 अगस्त को AMMA के प्रेसिडेंट पद से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद AMMA की कार्यकारी समिति ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसे लेकर मोहनलाल ने कहा कि हम में से कोई अपनी जिम्मेदारी से भागा नहीं है। मोहनलाल का पूरा बयान पढ़ें… हेमा समिति की रिपोर्ट का स्वागत किया जाना चाहिए। मैंने दो बार समिति के सामने अपनी बात रखी है। मेरी सभी से विनती है- मलयालम इंडस्ट्री को बर्बाद न करें। सरकार का इस रिपोर्ट को जारी करने का निर्णय सही था। मैंने पिछले दो कार्यकाल में AMMA के अध्यक्ष के तौर पर काम किया है। पूरी मलयालम सिनेमा इंडस्ट्री हेमा समिति की रिपोर्ट के लिए जवाबदेह है। हम देख रहे हैं कि सारे सवाल सिर्फ AMMA से पूछे जा रहे हैं। AMMA सभी सवालों का जवाब नहीं दे सकता है। ये सवाल सभी से पूछे जाने चाहिए। ये इंडस्ट्री बहुत ही मेहनती इंडस्ट्री है, जिसमें कई लोग शामिल हैं। हर किसी को दोषी नहीं ठहराया जा सकता। जो जिम्मेदार हैं, उन्हें सजा दी जाएगी। मैं आपके सवालों का जवाब नहीं दे सकता। जवाब देना केरल पुलिस का काम है। आप सरकार से सवाल पूछिए। पुलिस मामले की जांच कर रही है। हम किसी के लिए कानून नहीं बदल सकते। अब कई लोग कह रहे हैं कि AMMA को इस तरह से नहीं चलाया जाना चाहिए था। AMMA को कैसे चलाना चाहिए, अगर आपके पास सुझाव है, तो चुनाव लड़ें। यह एक मुश्किल वक्त है। सभी को साथ मिलकर लड़ना होगा। ये सच है कि AMMA के अंदर कुछ मतभेद हैं। इसके लिए हम जरूरी कार्रवाई करेंगे। जल्द ही चुनाव होगा। हम में से कोई अपनी जिम्मेदारी से भागा नहीं है। प्लीज एसोसिएशन पर गैरजरूरी आरोप न लगाएं। जहां तक पावर ग्रुप्स की बात है, तो नाम सामने आने दें। मुझे किसी भी पावर ग्रुप के बारे में पता नहीं है। मैं इसका हिस्सा नहीं हूं। मैंने हेमा समिति की रिपोर्ट नहीं पढ़ी है। राष्ट्रीय महिला आयोग ने मांगी हेमा कमेटी की पूरी रिपोर्ट इसी बीच शनिवार को राष्ट्रीय महिला आयोग (NCW) ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी कि आयोग ने पूरी हेमा कमेटी रिपोर्ट हासिल करने के लिए जरूरी कदम उठाए हैं। आयोग ने यह भी कहा कि इस मामले की गंभीरता को देखते हुए वो इससे जुड़े अधिकारियों से चर्चा करके महिला सुरक्षा के लिए उचित कदम उठाएगी। दोषियों को नहीं बचाएगा केरल फिल्म एम्प्लॉईज फेडरेशन वहीं दूसरी तरफ शनिवार को ही केरल फिल्म एम्प्लॉईज फेडरेशन (FEFKA) ने भी एक बयान जारी किया। फेडरेशन के कहा कि वो जस्टिस हेमा कमेटी की रिपोर्ट के संबंध में आरोपों का सामना कर रहे मेंबर्स को नहीं बचाएगा। अगर इन मेंबर्स को गिरफ्तार किया गया तो उन्हें फेडरेशन से सस्पेंड कर दिया जाएगा। FEFKA मलयालम फिल्म इंडस्ट्री के अलग-अलग लेवल पर काम करने वाले 21 ट्रेड यूनियनों का शीर्ष निकाय है। 19 अगस्त को रिपोर्ट आई, 27 अगस्त को AMMA भंग मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में पिछले कई सालों से महिला कलाकारों के साथ यौन शोषण के आरोप लग रहे थे। 2017 में एक मलयाली एक्ट्रेस ने एक्टर दिलीप समेत 7 लोगों पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। इस मामले में मलयाली सुपरस्टार दिलीप को गिरफ्तार भी किया गया। इसके बाद फिल्म इंडस्ट्री में महिलाओं की स्थिति जांचने के लिए CM पिनाराई विजयन ने केरल हाईकोर्ट के पूर्व जज की अध्यक्षता में हेमा कमेटी का गठन किया था। दिसंबर 2019 में 233 पन्नों की यह रिपोर्ट सरकार को सौंपी गई, जिसमें कई बड़े कलाकारों द्वारा शोषण किए जाने की बात सामने आई। सरकार ने पांच साल बाद 19 अगस्त, 2024 को यह रिपोर्ट सार्वजनिक की। रिपोर्ट में AMMA के सदस्यों पर भी यौन शोषण के आरोप लगे थे। इसके बाद 27 अगस्त 2024 को AMMA के प्रेसिडेंट और साउथ सुपरस्टार मोहनलाल समेत 17 मेंबर्स ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। साथ ही मलयालम मूवी आर्टिस्ट एसोसिएशन (AMMA) को 27 अगस्त को भंग कर दिया गया। एक्टर सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप, राज्य फिल्म पुरस्कार जीत चुके एक मलयाली एक्ट्रेस ने एक्टर सिद्दीकी पर दुष्कर्म का आरोप लगाया। इसके बाद सिद्दीकी ने एसोसिएशन ऑफ मलयालम मूवी आर्टिस्ट्स के महासचिव पद से इस्तीफा दे दिया। 300 मलयालम फिल्मों में काम कर चुके सिद्दीकी फिल्म सासनेहम सुमित्रा के लिए केरल राज्य फिल्म पुरस्कार से सम्मानित हो चुके हैं। दूसरी ओर, एक और एक्ट्रेस ने नंदनम जैसी अवॉर्ड विनिंग फिल्म का निर्देशन करने वाले रंजीत पर दुर्व्यवहार का आरोप लगाया है। इसके बाद उन्होंने केरल चित्रकला अकादमी के प्रमुख पद से इस्तीफा दे दिया है। एक्ट्रेस के अनुसार पालेरी मानिक्यम फिल्म के निर्माण के दौरान रंजीत ने उनके साथ दुर्व्यवहार किया था। महिलाओं ने लगाए गलत डिमांड के आरोप कमीशन की रिपोर्ट फिल्म इंडस्ट्री के अंदर हुई कई ऐसी घटनाओं पर सवाल खड़े करती है, जिससे मलयालम फिल्म इंडस्ट्री का वर्क कल्चर सवालों के घेरे में है। रिपोर्ट के मुताबिक मलयालम फिल्म इंडस्ट्री में काम करने वाली कई महिलाओं ने आरोप लगाया है कि काम शुरू करने से पहले ही उनके साथ गलत डिमांड की जाती है। रिपोर्ट में लिखा गया है कि यह चकाचौंध से भरी दुनिया है जिसमें दूर से सब सही लगता है, लेकिन अंदर से यह घिनौनी है।