मर्डर केस में बीजेपी सांसद महेश गिरी की भूमिका की भी जांच हो: आप
|‘आप’ ने एनडीएमसी के एस्टेट अफसर मोहम्मद मोइन खान की हत्या के मामले में बीजेपी के सांसद महेश गिरी की भूमिका की जांच की मांग एलजी से की है।
‘आप’ ने एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन करण सिंह तंवर को गिरफ्तार और बर्खास्त करने की मांग तो पहले ही की थी और अब पार्टी ने ईस्ट दिल्ली से बीजेपी सांसद महेश गिरी की भूमिका की जांच की भी मांग की है। पार्टी के दिल्ली स्टेट कन्वीनर दिलीप पांडे के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल उपराज्यपाल से मिला और एनडीएमसी अफसर की हत्या के मामले की निष्पक्ष जांच की मांग की है। पार्टी ने बीजेपी सांसद पर भी गंभीर सवाल उठाए हैं और आरोप लगाया कि बीजेपी सांसद ने ‘होटल कनॉट’ के मालिक के पक्ष में उपराज्यपाल को एक पत्र लिखा था और इस मामले में उनकी भूमिका की भी जांच होनी चाहिए।
‘आप’ ने एनडीएमसी के वाइस चेयरमैन तंवर पर हमला तेज किया है और दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड की ओर से तंवर के खिलाफ पास किए गए प्रस्ताव के बारे में भी बताया। पार्टी के नेताओं ने बताया कि दिल्ली कैंटोनमेंट बोर्ड ने तंवर पर ‘धार्मिक भावनाएं भड़काने और शांति भंग’ करने का आरोप लगाया है।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।