मरे को हरा जोकोविच ने रेकॉर्ड पांचवी बार जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन

%e0%a4%ae%e0%a4%b0%e0%a5%87-%e0%a4%95%e0%a5%8b-%e0%a4%b9%e0%a4%b0%e0%a4%be-%e0%a4%9c%e0%a5%8b%e0%a4%95%e0%a5%8b%e0%a4%b5%e0%a4%bf%e0%a4%9a-%e0%a4%a8%e0%a5%87-%e0%a4%b0%e0%a5%87%e0%a4%95%e0%a5%89
मेलबर्नविश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त सर्बियाई खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने रविवार को ब्रिटेन के एंडी मरे को हराकर रेकॉर्ड पांचवी बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का पुरुष सिंगल्स खिताब जीत लिया। ओपन युग में जोकोविच के नाम अब सर्वाधिक ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब हो गए। जोकोविच ने स्विट्जरलैंड के स्टार रोजर फेडरर और दिग्गज अमेरिकी खिलाड़ी आंद्रे अगासी को पीछे छोड़ दिया।

ऑस्ट्रेलियन ओपन के इतिहास में हालांकि ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज रॉय इमरसन के नाम सर्वाधिक छह बार यहां खिताब जीतने का रेकॉर्ड है। जोकोविच ने खचाखच भरे मेलबर्न पार्क के रॉड लेवर अरीना में अपने पुराने प्रतिद्वंद्वी मरे को चार सेटों तक खिंचे बेहद संघर्षपूर्ण मुकाबले में 7-6, 6-7, 6-3, 6-0 से हराया। जोकोविच को खिताबी जीत के लिए तीन घंटा 39 मिनट तक पसीना बहाना पड़ा।

पढ़ें खबरः पेस-हिंगिस की जोड़ी ने जीता ऑस्ट्रेलियन ओपन मिक्स्ड डबल्स खिताब

मानसिक दृढ़ता और शारीरिक क्षमता की परीक्षा वाले इस मैच में मरे शुरुआती दो सेटों में तो बेहद प्रतिस्पर्धी लग रहे थे। पहले सेट को वह टाईब्रेकर तक ले जाने में सफल रहे, हालांकि जोकोविच यह सेट जीतने में सफल रहे। मरे ने दूसरे सेट में और जोरदार संघर्ष किया और 80 मिनट तक चले इस सेट को टाईब्रेकर में जीत लिया। जोकोविच ने मैच में कुल 40 गैरवाजिब गलतियां कीं, जिसमें 32 उन्होंने पहले दो सेटों में कीं। मरे मैच में आठ के मुकाबले 10 एस लगाने में सफल रहे, हालांकि उन्हें 49 गैर वाजिब गलतियां करने का खामियाजा भुगतना पड़ा।

शुरुआती दो सेटों के बात स्कोर 1-1 से बराबर रहने के बाद तीसरे सेट में भी मरे 3-3 तक के स्कोर तक कड़ी टक्कर देते रहे, लेकिन इसके बाद जोकोविच ने अपनी मानसिक दृढ़ता का परिचय देते हुए अगले तीनों गेम जीतकर सेट अपने नाम कर लिया और 2-1 की बढ़त हासिल कर ली। बढ़त हासिल कर आत्मविश्वास में लौट चुके जोकोविच ने चौथे सेट में बिना एक भी गेम गंवाए मरे को मात्र 28 मिनट में ढेर कर दिया और इतिहास रचते हुए पांचवी बार खिताब अपने नाम कर लिया।

पढ़ें: ऑस्ट्रेलियन ओपन: शारापोवा को हराकर सेरेना बनीं चैंपियन

दोनों खिलाड़ियों के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में यह तीसरी भिड़ंत थी। इससे पहले के दो मुकाबलों में जोकोविच की जीत हुई थी और कुल मिलाकर जोकोविच ने चौथी बार मरे को खिताबी मैच में हराया। वर्ष 2011 और 2013 में मरे को ही हराकर जोकोविच ने ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब जीता था। मरे 2010 में भी फाइनल में पहुंचे थे लेकिन तब उन्हें फेडरर के हाथों खिताबी शिकस्त झेलनी पड़ी थी। इसके साथ ही मरे भी ओपन युग में सर्वाधिक चार बार ऑस्ट्रेलियन ओपन में खिताबी हार झेलने वाले खिलाड़ी बन गए।

वर्ष 2008 में मेलबर्न पार्क में करियर का पहला ग्रैंड स्लैम जीतने वाले जोकोविच ने अपना आठवां ग्रैंड स्लैम खिताब जीता। पांच बार (2008, 2011, 2012, 2013 और 2015) वह ऑस्ट्रेलियन ओपन चैंपियन रहे हैं जबकि उन्होंने 2011 और 2014 में फ्रेंच ओपन और 2011 में अमेरिकी ओपन खिताब जीता है।

खबर अंग्रेजी में पढ़ेंः Novak Djokovic defeats Andy Murray to win Australian Open title

Navbharat Times

Tags:, , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , , ,