मरे को हराकर जोकोविच इंडियन वेल्स के फाइनल में
| विश्व के सर्वोच्च वरीयता प्राप्त टेनिस स्टार सर्बिया के नोवाक जोकोविच बीएनपी पारिबास इंडियन वेल्स ओपन टेनिस टूर्नमेंट के फाइनल में पहुंच गए हैं। जोकोविच ने शनिवार को खेले गए सेमीफाइनल मैच में ब्रिटेन के एंडी मरे को हराया। पांचवीं बार इस टूर्नमेंट के फाइनल में जगह बनाने के दौरान जोकोविच ने मरे को 6-2, 6-3 से हराया। तीन बार इंडियन वेल्स ओपन खिताब जीत चुके जोकोविच ने इस साल ऑस्ट्रेलियन ओपन फाइनल में मरे को ही हराया था। 27 साल के जोकोविच फाइनल में स्विट्जरलैंड के रोजर फेडरर और कनाडा के मिलोस राओनिक के बीच होने वाले सेमीफाइनल मुकाबले के विजेता से भिड़ेंगे। फाइनल रविवार को होगा और अगर जोकोविच जीत हासिल करने में सफल रहे तो वह ओपन एरा में 50 टूर स्तरीय खिताब जीतने वाले दुनिया के 12वें खिलाड़ी बन जाएंगे।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।