मनोज सिन्हा, धनंजय सिंह और अलका राय ने कराई मेरे पति की हत्या: सीमा सिंह

बागपत
माफिया डॉन मुन्ना बजरंगी की सोमवार को बागपत जिला जेल में हत्या हो जाने के बाद उसकी पत्नी सीमा सिंह ने केंद्रीय रेल राज्यमंत्री और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) मनोज सिन्हा और पूर्व सांसद धनंजय सिंह समेत कई बड़े नेताओं पर उसके पति की हत्या की साजिश रचने का आरोप लगाया है।

सीमा का कहना है कि पूर्व सांसद धनंजय सिंह के साथ ही मनोज सिन्हा और पूर्व विधायक कृष्णानंद राय की पत्नी अलका राय ने कई लोगों के साथ मिलकर उसके पति की हत्या का षड्यंत्र रचा। बागपत जिला अस्पताल में सीमा सिंह ने मीडिया से बातचीत में कहा, ‘धनंजय सिंह, कृष्णानंद की पत्नी अलका और मनोज सिन्हा समेत प्रदेश के कई बड़े नेताओं ने शासन-प्रशासन से मिलकर मेरे पति की हत्या करा दी। ये लोग नहीं चाहते थे कि वह राजनीति में आगे जाए।’

पढ़ें: बजरंगी: राठी के खिलाफ केस, पिस्टल बरामद

पत्नी ने दी सीएम ऑफिस पर धरने की चेतावनी

सीमा ने यह भी कहा कि जेल में बंद सुनील राठी को किसी ने सुपारी दी या नहीं, इसकी जानकारी उन्हें नहीं है लेकिन इससे पहले भी उनके पति पर कई बार हमले हो चुके हैं। सीमा ने आगे कहा, ‘इसकी शिकायत हमने सभी जगह की थी लेकिन किसी ने भी हमारी बात को गंभीरता से नहीं लिया। आज वही हुआ, जिसका अंदेशा पहले से था।’ सीमा ने कहा कि पोस्टमॉर्टम के बाद वह मुन्ना का शव लखनऊ ले जाएंगी और मुख्यमंत्री कार्यालय पर धरना देंगी।

सूत्रों के मुताबिक, पुलिस पूछताछ में बागपत जेल में बंद गैंगस्टर सुनील राठी ने मुन्ना बजरंगी की हत्या की बात स्वीकार कर ली है। उधर, जेल के गटर से उस पिस्टल को भी बरामद कर लिया गया है, जिसका इस्तेमाल मुन्ना की हत्या में किया गया। बता दें कि सोमवार सुबह मुन्ना बजंरगी को बागपत जेल के अंदर ही गोली मार दी गई, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

पढ़ें: बजरंगी: दशकों पुराना आतंक, चंद सेकंड में खत्म

अलका राय ने मुन्ना बजरंगी की हत्या पर जताई खुशी

उधर, बीजेपी के पूर्व विधायक स्‍व. कृष्‍णानंद राय की पत्‍नी और मोहम्‍मदाबाद से बीजेपी विधायक अलका राय ने अडरवर्ल्‍ड से जुड़े माफिया डॉन मुन्‍ना बजरंगी की हत्‍या पर खुशी जताई है। उन्होंने कहा कि भगवान से उन्हें न्‍याय मिला है। अलका राय ने कहा, ‘आज टीवी से घटना की जानकारी होने पर खुशी हुई। परिवार के ऊपर हमेशा भय बना रहता था। मैं अपनी लिए नहीं डरती लेकिन बच्‍चों को लेकर डर बना रहता था। कुछ दिन पहले ही मुन्‍ना बजरंगी के साले की हत्‍या में मेरे बच्‍चों पर आरोप लगाया गया था।’

उन्‍होंने यह भी कहा कि बजरंगी की वजह से कई महिलाएं विधवा हुई हैं। किसी न किसी की तो आह लगी होगी। वहीं, कृष्‍णानंद राय के भतीजे आनंद राय मुन्‍ना का कहना है कि जो जैसा करता है वैसा ही पाता है। डॉन की बागपत जेल में हत्‍या पर गाजीपुर के लोग भी सुकून महसूस कर रहे हैं। कृष्‍णानंद राय समर्थकों ने सोशल मीडिया से लेकर चट्टी-चौराहों पर दुर्दांत अपराधी के मारे जाने पर खुशी जताई। कुछ उत्‍साही समर्थकों ने बजरंगी के कथित हत्‍यारे सुनील राठी को शाबाशी तक दे डाली।

पढ़ें: मुन्ना बजरंगी ने जैसे पहली हत्या कराई थी, वैसे मिली मौत

कृष्णानंद राय की हत्या में था मुन्ना बजरंगी का हाथ
मोहम्‍मदाबाद के विधायक रहे कृष्‍णानंद राय की 29 नवम्‍बर 2005 को हुई हत्‍या में मुन्‍ना बजरंगी की अहम भूमिका थी। गाजीपुर के करीमुद्दीनपुर में कृष्‍णानंद के अलावा छह और लोगों की मौत हुई थी। इस कांड ने यूपी को दहला कर रख दिया था। पुलिस ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया, उसमें मुन्‍ना के अलावा मऊ के बाहुबली विधायक मुख्‍तार अंसारी, पूर्व सांसद अफजाल अंसारी, मुख्‍तार के चचाजात भाई मंसूर अंसारी और बहनोई एजाजुलहक भी आरोपित हैं। इस मामले की सुनवाई दिल्‍ली की सीबीआई कोर्ट में सुनवाई चल रही है।

(आईएएनएस से इनपुट्स के साथ)

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News: यूपी न्यूज़, UP News in Hindi, UP Samachar, Uttar Pradesh News, यूपी समाचार, उत्तर प्रदेश समाचार