मध्य प्रदेश स्थित ऐतिहासिक उदयगिरि में है महिषासुरमदिनी की 12 भुजाओं वाली अनूठी प्रतिमा

उदयगिरि को पहले नीचैगिरि के नाम से जाना जाता था। कालिदास ने भी इसे इसी नाम से संबोधित किया है। 10वीं शताब्दी में विदिशा परमारों के हाथ में आ गई तो राजा भोज के पौत्र उदयादित्य ने इसका नाम उदयगिरि रख दिया।

Jagran Hindi News – news:national