मध्य प्रदेश में महिला चिकित्सा शिक्षकों को मिलेगा 730 दिन का संतान पालन अवकाश

एक वर्ष में अधिकतम तीन बार अवकाश स्वीकृत किया जा सकेगा। इसमें संतान की आयु 18 साल से कम होना जरूरी है। 40 फीसद निशक्तता वाली 22 साल तक की संतान के लिए भी यह अवकाश दिया जाएगा। चिकित्सा शिक्षक संघ लंबे समय से यह मांग उठा रहा था।

Jagran Hindi News – news:national