मदर टेरेसा को मिलेगा संत का दर्जा, पोप ने दूसरे चमत्कार को दी मंजूरी
|वेटिकन सिटी. गरीबों की सेवा में अपनी जिंदगी गुजारने वाली मदर टेरेसा को संत का दर्जा दिया जाएगा। पोप फ्रांसिस से उनके दूसरे चमत्कार को मिली मान्यता के बाद उनके संत बनने का रास्ता साफ हो गया है। उन्हें सितंबर 2016 में रोमन कैथेलिक चर्च का संत घोषित किया जाएगा। इटालियन कैथोलिक न्यूजपेपर ने यह जानकारी दी है। हालांकि, वेटिकन के स्पोक्सपर्सन ने इस रिपोर्ट के बारे में कोई भी जानकारी होने से इनकार किया है। बता दें कि संत की उपाधि पाने के लिए तय प्रॉसेस के तहत दो चमत्कारों की जरूरत होती है। क्या है दूसरा चमत्कार? – इटालियन कैथोलिक बिशप कॉन्फ्रेंस के ऑफिशियल न्यूजपेपर एवेनर की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, पोप फ्रांसिस ने गुरुवार को उनके दूसरे मेडिकल मिरेकल (चमत्कार) को मान्यता दे दी। – दूसरा चमत्कार कई सारे ब्रेन ट्यूमर से पीड़ित ब्राजील के एक व्यक्ति के इलाज से जुड़ा हुआ है। क्या है पहला चमत्कार? – पहले चमत्कार के मुताबिक मदर ने मोनिका बेसरा नाम की बंगाली ट्राइबल महिला को पेट के ट्यूमर से मुक्ति दिलाई थी। – 2003 में एक…