मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें मंजूर नहीं: उलेमा

सहारनपुर
यूपी के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाए जाने के योगी सरकार के फैसले पर विवाद खड़ा हो गया है। देवबंदी उलेमाओं ने उत्तर प्रदेश के मदरसों में एनसीईआरटी की किताबें पढ़ाये जाने के फैसले से असहमति जतायी है।

यह भी पढ़ें- मदरसों में अब पढ़ाई जाएंगी एनसीईआरटी की किताबें

उलेमाओं ने कहा है कि प्रदेश की योगी सरकार जबरदस्ती मदरसों के पाठ्यक्रमों में बदलाव कर रही है। हम इस फैसले को कतई स्वीकार नहीं करेंगे। दारुम उलूम अशरफिया के मोहतमित मौलाना सालिक अशरफ ने कहा कि राज्य की योगी सरकार के इस फरमान से हम किसी भी तरह से सहमत नहीं हैं। हम इसे स्वीकार नहीं करेंगे।

गौरतलब है कि प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने सोमवार को ट्वीट कर इसकी जानकारी दी कि मदरसों में अब एनसीईआरटी की किताबों से पढ़ाई होगी। उन्होंने कहा कि मदरसों में अब आधुनिक विषय पढ़ाए जाएंगे ताकि उनमें पढ़ने वाले बच्चे भी अन्य स्कूलों के स्टूडेंट्स की बराबरी कर सकें।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

UP News in Hndi | यूपी समाचार | नवीनतम यूपी खबर- Latest UP News in Hindi, Uttar Pradesh News