मणिपुर में प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में सात उग्रवादी हिरासत में, सीएम ने बताया आतंकवादी कृत्य
|मणिपुर में बिहार के दो प्रवासी मजदूरों की हत्या मामले में सात उग्रवादियों को हिरासत में लिया गया है और पुलिस उनसे पूछताछ कर रही है। राज्य के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह ने इस घटना को आतंकवादी कृत्य करार दिया है और मृतकों के परिवार को 10 लाख रुपये की सहायता राशि प्रदान करने की घोषणा की है। घटना पर बिहार सीएम नीतीश कुमार ने भी शोक जताया है।