मणिपुर में क्यों भड़की थी हिंसा? पूर्व CM बीरेन सिंह ने बताई वजह; मेघायल के मुख्यमंत्री को भी घेरा

बीरेन सिंह ने दावा किया कि स्वर्गीय पीए संगमा ने एक बार पूर्वोत्तर को जातीय आधार पर छोटे राज्यों में विभाजित करने की वकालत की थी जो एक खतरनाक विचार था इससे राष्ट्र की एकता को खतरा था। बीरेन ने कहा कि कोनराड को पता होना चाहिए कि हिंसा स्वतस्फूर्त नहीं थी। इसे उन लोगों द्वारा भड़काया गया था जो इस तरह की प्रगति से असुरक्षित महसूस करते हैं।

Jagran Hindi News – news:national