मजबूत डॉलर मांग से रुपया पांच पैसे गिरकर एक सप्ताह के निम्नस्तर पर बंद हुआ
|रुपये की मजबूत शुरुआत के बावजूद विदेशों की मजबूती से डॉलर मांग बढ़ने के चलते रुपया शुरुआती गिरावट की भरपाई नहीं कर पाया।
हालांकि वृहद बेहतर आर्थिक आंकड़े के साथ साथ स्थानीय शेयर बाजार की तेजी ने गिरावट पर कुछ अंकुश लग गया।
आरंभिक कारोबार में रुपया 65 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को लांघता हुआ 64.8950 रुपये प्रति डॉलर की ंचाई को छू गया।
बाजार सूत्रों ने कहा कि कारोबार से व्यापारियों के दूरी बनाये रखने की वजह से विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में खामोशी रही और उन्होंने आयातकों की मजबूत डॉलर मांग के साथ निरंतर पूंजी बाजार से निकासी के कारण लंबे सौदे करने से कतराते रहे।
अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया 64.98 रुपये प्रति डॉलर पर मजबूत खुला और सुबह के कारोबार में दिन के उच्चतम स्तर 64.8950 रुपये प्रति डॉलर के स्तर को छूने के बाद कारोबार के अंतिम दौर में 65.10 रुपये प्रति डॉलर के निम्न स्तर को छू गया। अंत में यह पांच पैसे अथवा 0.08 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 65.07 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ।
कल रुपया अमेरिकी मुद्रा के मुकाबले दो पैसे की मामूली बढत के साथ बंद हुआ था।
बंबई शेयर बाजार का सूचकांक आज 100.62 अंक की तेजी के साथ 32,607.34 अंक पर बंद हुआ।
रिजर्व बैंक ने आज के कारोबार के लिये डालर-रुपया मामले में संदर्भ दर 64.9256 रुपये प्रति डालर और यूरो के लिये 76.3395 रुपये प्रति यूरो तय की थी।
अन्तर मुद्रा कारोबार में पौंड, यूरो और जापानी येन के मुकाबले रुपये में गिरावट आई।
भाषा राजेश महावीर
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times