मंदिर के सेट पर जूते पहनकर फंसे शाहरुख-सलमान, कोर्ट ने मांगा जवाब

नई दिल्ली. दिल्ली की एक कोर्ट ने सलमान खान, शाहरुख खान और टीवी चैनल के खिलाफ आपराधिक शिकायत पर दिल्ली पुलिस से जवाब मांगा है।   सलमान खान और शाहरुख खान के खिलाफ बिग बॉस-9 की शूटिंग के दौरान एक मंदिर के सेट पर जूते पहनकर लोगों की भावनाएं आहत करने के मामले में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई गई है।   अतिरिक्त मुख्य मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट वी.के. गौतम ने गौरव गुलाटी की ओर से दायर शिकायत पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई रिपोर्ट मांगी है। गुलाटी ने लोगों की धार्मिक भावनाएं आहत करने के आरोप में दोनों एक्टर्स के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। अदालत मामले की अगली सुनवाई 12 फरवरी को करेगी।

bhaskar