मंगलवार को ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 1.46 करोड़:5 दिनों में 10 करोड़ नहीं कमा पाई ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’, ‘शैतान’ 200 करोड़ के करीब
|रणदीप हुड्डा स्टारर फिल्म ‘स्वातंत्र्य वीर सावरकर’ की कमाई में मंगलवार को फिर से ड्रॉप देखने को मिला। फिल्म ने पांचवे दिन देशभर में 1 करोड़ 7 लाख रुपए का बिजनेस किया। इसके साथ ही 5 दिनों में इसका टोटल इंडियन बॉक्स ऑफिस कलेक्शन 9 करोड़ 32 लाख रुपए हो गया है। वहीं वर्ल्ड वाइड इसने 5 दिनों में 12 करोड़ 41 लाख रुपए कमा लिए हैं। इस फिल्म से रणदीप हुड्डा ने बतौर डायरेक्ट भी डेब्यू किया है। इसमें उनके अलावा अंकिता लोखंडे और अमित सियाल भी नजर आ रहे हैं। चौथे दिन ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने कमाए 1.46 करोड़ वहीं कुणाल खेमू की फिल्म ‘मडगांव एक्सप्रेस’ ने पांचवे दिन यानी मंगलवार को 1 करोड़ 46 लाख रुपए का बिजनेस किया। इससे पहले 4 दिनों में फिल्म में 9 करोड़ 88 लाख रुपए कमाए थे। अब 5 दिनों में इसका कलेक्शन 11 करोड़ 34 लाख रुपए हो गया है। यह बतौर डायरेक्टर कुणाल की पहली फिल्म है। इसमें दिव्येंदु शर्मा, प्रतीक गांधी, अविनाश तिवारी और नोरा फतेही लीड रोल में नजर आ रहे हैं। 19वें दिन ‘शैतान’ ने कमाए 2.25 करोड़ इन दाेनों फिल्मों के अलावा अजय देवगन की फिल्म ‘शैतान’ तीसरे हफ्ते में भी कमाल के बिजनेस कर रही है। फिल्म ने मंगलवार को 19वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर इस हफ्ते रिलीज हुई फिल्मों से ज्यादा 2 करोड़ 25 लाख रुपए का बिजनेस किया। अब इस फिल्म का टोटल कलेक्शन 134.17 करोड़ रुपए हो चुका है। इससे पहले होली एक्सटेंडेड वीकेंड पर फिल्म ने शुक्रवार को 2.52 करोड़, शनिवार को 4.57 करोड़, रविवार को 4.11 करोड़ और सोमवार को 3.04 करोड़ रुपए कमाए थे। वर्ल्डवाइड शैतान ने सोमवार तक 187.82 करोड़ रुपए कमा लिए थे।