भूपति ने गलत तरीका अपनाया, पेस की भी गलती: आनंद अमृतराज
|डेविस कप के पूर्व कप्तान आनंद अमृतराज को लगता है कि लिएंडर पेस और महेश भूपति के बीच कड़वे रिश्ता बयां करती ताजा घटना नई नहीं है लेकिन ‘पुरानी कहानी का नया अध्याय’ है। उन्होंने इसके लिए दोनों खिलाड़ियों को जिम्मेदार बताया। भूपति से पहले डेविस कप टीम के पूर्व गैर खिलाड़ी कप्तान ने कहा कि कप्तान को पेस को स्पष्ट कर देना चाहिए था कि वह अंतिम 4 खिलाड़ियों में शामिल नहीं है और अगर पेस को खेलने वाली टीम में अपना स्थान सुनिश्चित करने का भरोसा नहीं था तो उसे बेंगलुरु नहीं आना चाहिए था।
पेस ने भूपति पर अपने स्थान का बेजा इस्तेमाल करने का आरोप लगाया और उन्हें टीम से बाहर कर दिया। जबकि कप्तान ने कहा कि उन्होंने कभी भी उन्हें अंतिम चार में स्थान का वादा नहीं किया था और रिजर्व के तौर पर बेंगलुरु नहीं आने का विकल्प भी दिया था। अमृतराज ने पीटीआई से बातचीत में कहा, ‘यह पुरानी कहानी का नया अध्याय है। यह दुखद है कि यह विवाद फिर से पैदा हुआ। इसमें दोनों पक्षों की गलती है। महेश ने इसे निपटाने का गलत तरीका अपनाया। महेश ने लिएंडर को ईमेल क्यों नहीं भेजा और स्पष्ट रूप से क्यों नहीं बताया कि तुम अंतिम चार में शामिल नहीं हो। अगर दो महीने पहले ही उसने रोहन को खिलाने का फैसला कर लिया था तो इस खिलाड़ी (लिएंडर) को क्यों लटका कर रखा जाये?’
अमृतराज ने कहा, ‘क्या वह चार एकल खिलाड़ियों को चुनकर उज्बेकिस्तानी खिलाड़ियों को बेवकूफ बनाना चाहता था? कोई भी इससे बेवकूफ नहीं बनता। और पेस को बेंगलुरु नहीं आना चाहिए था, अगर वह खेलने के बारे में सुनिश्चित नहीं था।’ उन्होंने कहा, ‘इस सारी असंमजस की स्थिति से बचा जा सकता था। महेश को सिर्फ इतना करना था कि वह लिएंडर को एक ईमेल भेजता कि उसे अंतिम चार में शामिल नहीं किया जा रहा है और एक प्रति एआईटीए को भेज देता।’ पेस मुकाबले के बीच में ही बेंगलुरु छोड़कर चले गए, जिस कदम पर भूपति ने कहा कि यह ताबूत में आखिरी कील थी। कप्तान को भी यह बात पसंद नहीं आई कि पेस ने अपने ‘गैग’ आदेश के बावजूद मीडिया से बात की।
हालांकि अमृतराज को लगता है कि पेस के पास बेंगलुरु में रुकने का कोई कारण नहीं था। उन्होंने कहा, ‘वहां रुकने का कोई मतलब नहीं था? टीम पहले दिन ही 2-0 से आगे थी। बेहतर यही रहा कि वह अमेरिका चला गया और अगले टूर्नमेंट के लिए परिस्थितियों से सामंजस्य बिठाने लगा। सोमवार को जाने का कोई मतलब नहीं था। उसे खुद को शर्मसार नहीं करवाना चाहिए था। उसे बेंगलुरु नहीं आना चाहिए था।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Tennis News in Hindi, टेनिस खेल समाचार, टेनिस खबरें, Latest Tennis Updates