भूखों को भोजन: \’स्टारबक्स\’ अपने 7600 रेस्टोरेंट से 5 करोड़ गरीबों को खाना दान करेगी

वॉशिंगटन. यूएस की कॉफी चेन कंपनी स्टारबक्स ने अपने रेस्टोरेंट में बचे खाने को नहीं फेंकने का एलान किया है। कंपनी के मुताबिक, इस खाने को अब जरूरतमंदों के बीच बांटा जाएगा। कंपनी ने कहा है कि स्टारबक्सस अब अमेरिका के नेशनल प्रोग्राम 'फीडिंग अमेरिका' से जुड़ रही है, जो गरीबों को खाना खिलाने का काम करती है। यह एक नॉन-प्रॉफिट ऑर्गेनाइजेशन है, जो 1979 से इस दिशा में काम कर रही है। इससे पहले न्यूयॉर्क के अमीरों ने गरीबी दूर करने के लिए ज्यादा टैक्स देने की पेशकश की थी। क्या है स्टारबक्स का फाइव ईयर प्लान?…     – स्टारबक्स ने यह भी कहा कि वह अगले पांच साल में अपने सभी 7,600 रेस्टोरेंट से बचा हुआ भोजन दान करेगी। – कंपनी के मुताबिक, उसके रेस्टोरेंट में हर दिन सैन्डविच, सलाद समेत कई ऐसी चीजें बच जाती थी।   – पहले साल में स्टारबक्स भोजन बांटने की मुहीम 'फूड शेयर' के जरिए करीब 50 लाख खाने के पैकेट पौष्टिक भोजन के अभाव से जूझ रहे लेागों को मुहैया कराएगी। – स्टारबक्स की ओर से पांच साल तक इस योजना को चलाए जाने का फैसला लिया गया है।  – 2021 तक कंपनी 5 करोड़ गरीब…

bhaskar