भारी पड़ गया बाघ को नोट खिलाना, दो उंगलियां गायब

पेइचिंग
चीन में एक बुजुर्ग को सर्कस के दौरान पिंजरे में कैद बाघ को नोट खिलाना महंगा पड़ गया क्योंकि उसकी इस हरकत से गुस्साए बाघ ने उसकी दो उंगलियां चबा डालीं। बुधवार को हेनान प्रांत के जिंगजियोन में लगे सर्कस के दौरान हादसा उस समय हुआ जब 65 वर्षीय बई पिंजरे में कैद बाघ और शेर को नोट खिलाने की कोशिश कर रहे थे।

ऑनलाइन वायरल हुए एक वीडियो में नजर आ रहा है कि शेर नोट लेकर खाने लगा लेकिन बाघ से उसके दाएं हाथ को ही चबाना शुरू कर दिया। इसके बाद सर्कस के स्टाफ ने वहां पहुंच बाघ को लोहे की छड़ से मारा और उसका हाथ छुड़वाया।

हॉन्ग-कॉन्ग स्थित दक्षिण चीन की मॉर्निंग पोस्ट ने स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के हवाले से कहा, ज्यादा खून बह जाने की वजह से वह बेहोश हो गया। उसकी दो उंगलियां गायब हैं। बई की रिश्तेदार ने बताया कि उसे तुरंत ही नजदीक के अस्पताल ले जाया गया और अब वह खतरे से बाहर हैं। बाघ ने बई की बीच की उंगली पूरी खा ली और तर्जनी उंगली को आधा चबा गया। एक अन्य रिश्तेदार ने बताया कि सर्कस देखने जाने से पहले बई ने शराब पी थी।

इस खबर को गुजराती में पढ़ें…

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

ASIAN Countries News in Hindi, बाकी एशिया समाचार, Latest ASIAN Countries Hindi News, बाकी एशिया खबरें