भारत लाया जाएगा भगोड़ा विजय माल्या, लंदन के कोर्ट ने दी प्रत्यर्पण की मंजूरी
|विजय माल्या मामले में यूके की अदालत सोमवार को फैसला सुना सकती है। इससे पहले राकेश अस्थाना के पास इस केस की जिम्मेदारी थी।
विजय माल्या मामले में यूके की अदालत सोमवार को फैसला सुना सकती है। इससे पहले राकेश अस्थाना के पास इस केस की जिम्मेदारी थी।