भारत में पहली बार गर्भ में हो सकेगी बच्चे की सर्जरी, बना दुनिया का चौथा देश

  कोच्चि. भारत दुनिया का चौथा देश बन गया है, जहां ओपन फीटल सर्जरी होगी। इसमें बच्चे को गर्भ में रहते हुए ही ऑपरेट किया जाता है। ताकि उसे जन्म लेने के बाद मौत या जिंदगीभर की किसी बीमारी या अपंगता से बचाया जा सके। कोच्चि के अमृता इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस एंड रिसर्च सेंटर में ओपन फीटल सर्जरी सेंटर शुरू हुआ है। तैयारी के लिए फीटल सर्जरी सेंटर ने शनिवार और रविवार को डॉक्टरों का इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस आयोजित किया। इसमें दो सौ डॉक्टर शामिल हुए। अमेरिका के सिनसिनाटी चिल्ड्रन हॉस्पिटल के डॉ. फूंग येनलिम ने इन्हें ट्रेनिंग दी। इस सेंटर की जिम्मेदारी अस्पताल के पीडियाट्रिक और फीटल सर्जरी डिपार्टमेंट के प्रमुख डॉ. मोहन अब्राहम संभालेंगे।    क्या है ओपन फीटल सर्जरी मां को एनेस्थेसिया देकर नॉर्मल ऑपरेशन की तरह पेट खोलते हैं। यूटरस को स्पेशल स्टेपल की मदद से खोला जाता है, ताकि ब्लीडिंग न हो। फिर गर्भ में मौजूद बच्चे को निकालकर सर्जरी की जाती है और दोबारा यूटरस में डाल दिया जाता है।    भास्कर सवाल-जवाब  सवाल: इस ऑपरेशन के लिए सबसे जरूरी क्या…

bhaskar