भारत में निवेश करने का यही सही वक्त, वरना समय निकल जाएगा : CISCO
|निवेश स्थल के तौर पर भारत पर बड़ा दांव लगाने की वकालत करते हुए सिस्को के कार्यकारी चेयरमैन जान चैंबर्स ने रविवार को कारोबारियों से कहा कि मौका न गंवाएं क्योंकि मौजूदा डिजिटल युग में नवप्रवर्तन की गति के साथ यह देश बढ़ रहा है।