भारत में तीसरे डैटसन वाहन को जल्दी पेश कर सकती है निसान

जापान की वाहन कंपनी निसान 2016 तक बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने के लक्ष्य से चूक सकती है लेकिन वृद्धि को गति देने के लिये डैटसन ब्रांड से तीसरे वाहन को जल्दी पेश करेगी।
नयी दिल्ली: जापान की वाहन कंपनी निसान 2016 तक बाजार हिस्सेदारी बढ़ाकर 10 प्रतिशत करने के लक्ष्य से चूक सकती है लेकिन वृद्धि को गति देने के लिये डैटसन ब्रांड से तीसरे वाहन को जल्दी पेश करेगी।

पिछले सप्ताह कंपनी ने काम्पैक्ट बहु-उद्देश्यीय वाहन गो प्लस पेश किया। गो छोटी कार श्रेणी में इस नये वाहन के जुड़ने से कंपनी का छोटे शहरों में नेटवर्क का विस्तार होगा जिससे डैटसन ब्रांड के वाहनों की बिक्री बढ़ेगी।

डैटसन के उपाध्यक्ष (कारपोरेट) तथा वैश्विक प्रमुख विसेंट काबी ने कहा, ‘हमने भारत में 2016 तक 10 प्रतिशत बाजार हिस्सेदारी का लक्ष्य रखा है जो अभी सपना बना हुआ है। इसीलिए हमें कदम-दर-कदम बढ़ाना होगा। इसमें कितना समय लगेगा, अभी हम कुछ नहीं कह सकते।’ पिछले साल निसान ने डैटसन गो भारत में पेश कर भारतीय यात्री वाहन बाजार में 2016 तक 10 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने का लक्ष्य रखा था।

सोसाइटी आफ इंडियन आटोमोबाइल मैनुफैक्चर्स (सियाम) के अनुसार चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-दिसंबर तक यात्री वाहनों की बिक्री 18,94,932 इकाई रही जो पिछले वित्त वर्ष 2013-14 की इसी अवधि के मुकाबले 3.67 प्रतिशत अधिक है।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com