भारत में जानलेवा बना वायु प्रदूषण, खराब हवा से दिल्ली में हर साल 12 हजार मौतें; जानें मुंबई, वाराणसी समेत अन्य शहरों का हाल
|रिपोर्ट के मुताबिक राजधानी दिल्ली में हर साल 12000 मौतें वायु प्रदूषण से हो रही हैं। बता दें कि भारत के 10 सबसे बड़े शहरों में होने वाली सभी मौतों में से सात प्रतिशत से अधिक मौतें वायु प्रदूषण से हो रही हैं।अहमदाबाद बेंगलुरु चेन्नई हैदराबाद कोलकाता मुंबई पुणे शिमला और वाराणसी शहरों में पीएम का लेवल बढ़ा है। 2019 के मुकाबले इस संख्या में बढ़ोतरी हुई है।