भारत में कम हैं टैक्स, अधिक टैक्स कलेक्शन में सरकार की मदद करें सीए: जयंत
|वित्त राज्य मंत्री जयंत सिन्हा ने कहा कि भारत में टैक्स काफी कम हैं, इसलिए चार्टर्ड अकाउंटेंट्स (सीए) को वाजिब टैक्स की वसूली में सरकार की मदद टैक्सनी चाहिए, ताकि सकल घरेलू अनुपात (जीडीपी) में टैक्स अनुपात को 20 प्रतिशत तक बढ़ाया जा सके।
उन्होंने कहा कि टैक्स अधिकारियों के साथ-साथ चार्टर्ड अकाउंटेंट की भी जिम्मेदारी है कि जो भी वाजिब टैक्स बनता है उसके कलेक्शन में सरकार की मदद टैक्सें। सिन्हा ने इंडियन चार्टर्ड अकाउंटेंट्स असोसिएशन के सालाना समारोह में कहा, ‘आप जब भी अपने ग्राहकों के खातों को एक बिजनस सलाहकार के तौर पर देखते हैं तो आपकी सोच टैक्स बचाने वाले की नहीं होनी चाहिए।’
उन्होंने चार्टर्ड अकाउंटेंट समुदाय से टैक्स वसूली में मदद टैक्स राष्ट्र निर्माण में योगदान की अपील टैक्सते हुए कहा कि देश के बुनियादी परियोजनाओं, सरकारी योजनाओं के साथ-साथ राष्ट्रीय सुरक्षा के लिये धन की आवश्यकता है।
सिन्हा ने कहा, ‘टैक्स अधिकारियों के साथ साथ आपकी भी जिम्मेदारी है। हमें अपने जीडीपी-टैक्स अनुपात को 16.17 प्रतिशत से बढ़ाटैक्स 20 प्रतिशत पर पहुंचाना है। उसके बाद ही हम उम्मीद के अनुरूप राजमार्ग, मेट्रो रेल, स्वच्छ वायु, मध्यान्ह भोजन, उच्च शिक्षा संस्थान और सशस्त्र सेनाओं के साथ साथ अपने सपनों का भारत बना सकते हैं।’
सिन्हा ने समारोह में उपस्थित चार्टर्ड अकाउंटेंट से जानना चाहा कि भारत कम टैक्स वाला देश है अथवा उच्च टैक्स वाला देश है? जवाब में दो तिहाई सीए ने कहा कि भारत कम टैक्स वाला देश है।
सिन्हा ने हालांकि यह कहा कि आम जनता का इस बारे में कुछ अलग मत है। 75 से 80 प्रतिशत लोग मानते हैं कि भारत में अधिक टैक्स लगाया जाता है। ‘लेकिन आप लोग सीए हैं, विशेषज्ञ हैं इसलिये आप जानते हैं कि, भारत में हमारे टैक्स काफी कम हैं, कंपनी टैक्स अब घटटैक्स 25 प्रतिशत होने जा रहा है और आप जानते हैं कि जीडीपी-टैक्स अनुपात 16 से 17 प्रतिशत के बीच है जबकि ओईसीडी देशों में यह औसतन 35 प्रतिशत है। इसलिये हम कम टैक्स वाले देश हैं।’
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
बिज़नस न्यूज़, व्यापार समाचार भारत, वित्तीय समाचार, News from Business