भारत बनाम जिम्बाब्वे: ये हैं आज डेब्यू करने वाले सितारे
|शनिवार को भारत और जिम्बाब्वे के बीच पहला वनडे इंटरनैशनल मुकाबला खेला जा रहा है। इस दौरे पर चयनकर्ताओं ने युवा टीम चुनी है। पहले मुकाबले में तीन खिलाड़ी ऐसे हैं जिनके वनडे इंटरनैशनल करियर की इस मैच के साथ शुरुआत हो रही है। जानते हैं कौन से हैं ये तीन युवा खिलाड़ी और अब तक कैसा रहा है उनका प्रदर्शन
करुण नायर
24 साल के नायर ने कर्नाटक के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। अपने 2013-14 में अपने पहले ही सीजन में उन्होंने तीन सेंचुरी लगाई। इस साल उनकी टीम ने रणजी ट्रोफी पर कब्जा किया। अगले सीजन के फाइनल में उन्होंने ट्रिपल सेंचुरी लगाकर टीम को एक बार फिर चैंपियन बनाया। राजस्थान रॉयल्स के लिए आईपीएल में अच्छा प्रदर्शन करने के बाद उन्हें दिल्ली डेयरडेविल्स ने अपनी टीम में शामिल कर लिया। नायर ने आईपीएल 2016 में 35.70 की औसत से तीन अर्धशतकों की मदद से 347 रन बनाए। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 120.20 का रहा।
युजवेंद्र चहल
चहल हरियाणा के लिए घरेलू क्रिकेट खेलते हैं। बचपन में शतरंज की चालों से विरोधियों को मात देने वाले चहल अब उंगिलयों के जादू से बल्लेबाजों को फंसाते हैं। चहल ने आईपीएल 2016 में 19.09 की औसत से 21 विकेट लिए। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के 16 में से 13 मैचों में चहल को मौका मिला। अपने फर्स्ट क्लास करियर में चहल ने 20 मैचों में 37 विकेट लिए हैं। वहीं लिस्ट ए के 25 मुकाबलों में उन्होंने 25 विकेट लिए हैं।
केएल राहुल आईपीएल के 9वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलने वाले राहुल ने टीम के लिए बल्ले से काफी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। राहुल ने बतौर विकेटकीपर भी उपयोगी भूमिका अदा की। घरेलू क्रिकेट में कर्नाटक की ओर से खेलने वाले राहुल यूं तो भारत के लिए पांच टेस्ट मैच खेल चुके हैं। आज उनके वनडे इंटरनैशनल करियर की शुरुआत हुई है। अपने फर्स्ट क्लास करियर में उन्होंने 40 मैचों में 52.50 के प्रभावशाली औसत से 3465 रन बनाए हैं। वहीं 54 लिस्ट ए मुकाबलों में 1225 रन बनाए हैं।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Cricket News in Hindi, Latest Cricket News, क्रिकेट समाचार – Navbharat Times