भारत-पाक ने एक-दूसरे के कैदियों की सूची सौंपी, पाकिस्तान की जेल में 246 भारतीय बंद

भारत और पाकिस्तान ने मंगलवार को एक-दूसरे की जेलों में बंद कैदियों की सूची साझा की। इस्लामाबाद ने नई दिल्ली को 246 भारतीयों या भारतीय समझे जाने वाले कैदियों की सूची सौंपी जिसमें 53 नागरिक और 193 मछुआरे हैं। विदेश मंत्रालय ने एक बयान में पाकिस्तान से उन 159 भारतीय मछुआरों और नागरिकों को प्रत्यर्पित करने की मांग की है जिनकी सजा पूरी हो चुकी है।

Jagran Hindi News – news:national