भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर की 12 PHOTOS, जो शायद नहीं देखी होंगी आपने
|इंटरनेशनल डेस्क. भारत और पाकिस्तान के बॉर्डर पर तनाव कम होने का नाम नहीं ले रहा है। भारत सरकार अब दोनों देशों के इस बॉर्डर पर लेजर वॉल और एडवांस टेक्नोलॉजी सिस्टम इंस्टॉल करने की तैयारी में है। एक साल के अंदर ये काम पूरा भी हो जाएगा। इस लेजर वॉल की मॉनीटरिंग बॉर्डर सिक्युरिटी फोर्स करेगी। पाकिस्तान के चार प्रांतों से मिलती है सीमा… – भारत-पाकिस्तान बॉर्डर को बहुत संवेदनशील और खतरनाक माना जाता है। – दोनों देशों के इंटरनेशनल बॉर्डर पर पाकिस्तान के चार प्रांत और भारत के पांच राज्य मिलते हैं। – कश्मीर और पंजाब के वाघा में दोनों के बीच लाइन ऑफ कंट्रोल (एलओसी) है। – इसके अलावा राजस्थान और गुजरात में बॉर्डर एरिया है। वहीं, पाकिस्तान के सिंध प्रांत के बॉर्डर को जीरो प्वाइंट कहते हैं। – दोनों देशों के बीच अब तक तीन जंग हो चुकी हैं और सवा लाख जानें जा चुकी हैं। – दोनों देशों के बीच इंटरनेशनल बॉर्डर की कुल लंबाई करीब 2900 किमी है। – इसे रात के वक्त डेढ़ लाख फ्लड लाइट और बॉर्डर पर लगे 50 हजार लाइट पोल के चलते स्पेस से भी देख सकते हैं। – यहां पाकिस्तान के…