भारत-न्यूजीलैंड सीरीज का WTC पर क्या असर होगा:3-0 से जीते तो फाइनल कन्फर्म; एक भी मैच ड्रॉ हुआ तो ऑस्ट्रेलिया में जीतना पड़ेगा

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 टेस्ट की सीरीज आज से शुरू हो रही है। पहला मुकाबला बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से खेला जाएगा। यह सीरीज वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के फाइनल में पहुंचने के लिहाज से दोनों ही टीमों के लिए अहम है। भारत ने अगर 3-0 से जीत हासिल की तो टीम का WTC फाइनल कन्फर्म हो जाएगा। हालांकि, बारिश के कारण पहला टेस्ट ड्रॉ रहा तो भारत को फिर ऑस्ट्रेलिया में टेस्ट जीतना पड़ेगा। WTC का पूरा गणित… टेबल में टॉप पर है भारत बांग्लादेश को घर में 2-0 से टेस्ट सीरीज हराने के बाद टीम इंडिया वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) के पॉइंट्स टेबल में टॉप पर कायम है। टीम ने 2023 के WTC साइकल में एक भी टेस्ट सीरीज नहीं गंवाई। भारत को साउथ अफ्रीका और इंग्लैंड के खिलाफ 1-1 मैच में हार मिली, जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ एक मैच बारिश के कारण ड्रॉ रहा। इनके अलावा भारत ने सभी 8 मैच जीते। 3-0 से जीते तो टॉप पर बना रहेगा भारत टीम इंडिया के घरेलू कंडीशन में फॉर्म को देखते हुए लगता है कि सीरीज में न्यूजीलैंड के लिए एक भी मैच ड्रॉ करा पाना मुश्किल होगा। हालांकि, बेंगलुरु में बारिश को देखते हुए पहला टेस्ट कम्प्लीट हो पाना मुश्किल नजर आ रहा है। भारत को WTC फाइनल खेलने के लिए 60% ज्यादा पॉइंट्स रखने ही होंगे। जानते हैं सीरीज के नतीजों से भारत के पॉइंट्स पर क्या असर होगा? भारत की आखिरी सीरीज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ न्यूजीलैंड के बाद टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया में 5 टेस्ट की मुश्किल सीरीज खेलनी है। भारत ने यहां पिछली 2 टेस्ट जीती जरूर है, लेकिन तब कप्तान विराट कोहली और अजिंक्य रहाणे थे। अब रहाणे स्क्वॉड का हिस्सा नहीं हैं और कोहली कप्तानी छोड़ चुके हैं। वहीं रोहित शर्मा ने अब तक SENA देशों में कोई टेस्ट सीरीज नहीं जीती है। ऐसे में भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया में जीत पाना अब मुश्किल नजर आ रहा है। छठे नंबर पर है न्यूजीलैंड 2021 में भारत को ही फाइनल हराकर WTC का खिताब जीतने वाली न्यूजीलैंड टीम पॉइंट्स टेबल में छठे नंबर पर है। टीम को ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के खिलाफ पिछली 2 टेस्ट सीरीज गंवानी पड़ी। टीम साउथ अफ्रीका को ही 2-0 से सीरीज हरा सकी। बांग्लादेश में 2 टेस्ट की सीरीज भी टीम ने 1-1 से ड्रॉ कराई। अब न्यूजीलैंड के सामने भारत के घरेलू मैदान पर 3 टेस्ट की सीरीज की बड़ी चुनौती है। न्यूजीलैंड अगर भारत के खिलाफ 2-0 से भी सीरीज हार गया तो उनका WTC फाइनल खेलना मुश्किल हो जाएगा। टीम की एक सीरीज फिर इंग्लैंड से बाकी रहेगी, यहां 3-0 से जीतकर भी टीम WTC फाइनल में जगह नहीं बना पाएगी। जानते हैं सीरीज के नतीजों से न्यूजीलैंड के पॉइंट्स पर क्या असर होगा? पुणे और मुंबई में होंगे बाकी 2 टेस्ट भारत और न्यूजीलैंड के बीच पहला मुकाबला बेंगलुरु में है, लेकिन यहां पांचों दिन बारिश की संभावना है। दूसरा मुकाबला 24 अक्टूबर से पुणे में खेला जाएगा। वहीं तीसरा मैच 1 नवंबर से मुंबई में होगा। दोनों टीमों के बीच पिछली सीरीज 2021 में खेली गई थी, तब भारत ने 1-0 से सीरीज जीती थी। ——————————————————– भारत-न्यूजीलैंड टेस्ट सीरीज से जुड़ी यह खबर भी पढ़िए… IND Vs NZ पहला टेस्ट आज से भारत और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला बुधवार, 16 अक्टूबर से बेंगलुरु में खेला जाएगा। मैच एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में सुबह 9:30 बजे से शुरू होगा और टॉस 9:00 बजे होगा। न्यूजीलैंड के पूर्व कप्तान केन विलियमसन इंजरी के कारण पहला टेस्ट नहीं खेल सकेंगे। पढ़ें पूरी खबर

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर

Add a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *