भारत ने श्रीलंका को 7 विकेट से हराया:दूसरे टी-20 में बिश्नोई को 3 विकेट; 3 बैटर्स ने 200+ स्ट्राइक रेट से रन बनाए

भारत ने श्रीलंका को दूसरे टी-20 में 7 विकेट से हरा दिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने 3 मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। भारत ने पहला मैच 43 रन से जीता था। तीसरा मैच मंगलवार को पल्लेकेले में ही खेला जाएगा। रविवार को भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी। श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए। भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इसलिए टीम को 8 ओवर में 78 रन का टारगेट मिला। भारत ने 6.3 ओवर में 3 ही विकेट खोकर टारगेट हासिल कर लिया। भारत से यशस्वी जायसवाल, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पंड्या ने 200 से ज्यादा के स्ट्राइक रेट से रन बनाए। गेंदबाजी में रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। उनकी, अक्षर और हार्दिक की गेंदबाजी से श्रीलंका ने 31 रन बनाने में ही आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। 5 पॉइंट्स में मैच एनालिसिस… 1. प्लेयर ऑफ द मैच- रवि बिश्नोई भारत के लिए रवि बिश्नोई ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। उन्होंने ही 10वें ओवर में पथुम निसांका को LBW कर श्रीलंका को दूसरा झटका दिया। यह विकेट बड़ा था, क्योंकि निसांका ने कुसल परेरा के साथ 54 रन अहम पार्टनरशिप कर ली थी। उन्होंने पहले टी-20 में भी 72 रन की पारी खेली थी। बिश्नोई ने फिर 17वें ओवर में ऑलराउंडर दसुन शनाका और वनिंदु हसरंगा को लगातार गेंदों पर बोल्ड कर दिया। दोनों ही बैटर्स अच्छे फिनिशर हैं और श्रीलंका को बड़े स्कोर तक ले जा सकते थे। बिश्नोई को इस प्रदर्शन के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। 2. जीत के 3 हीरो हीरो-1: हार्दिक पंड्या: श्रीलंका की बैटिंग के दौरान हार्दिक को 14वें ओवर में बॉलिंग पर लाया गया। उन्होंने पहले ही ओवर में 4 वाइड फेंक दी। इस ओवर से 14 रन बन गए। उन्होंने फिर अगले ओवर में कमबैक किया और श्रीलंका के दोनों सेट बैटर्स को पवेलियन भेज दिया। हार्दिक ने बैटिंग में 9 ही गेंदों पर 22 रन बनाकर टीम को 7वें ओवर में ही जीत के पार भी पहुंचाया। हीरो-2: यशस्वी जायसवाल: बारिश के कारण मिले रिवाइज्ड टारगेट के सामने यशस्वी ने तेजी से बैटिंग की। उन्होंने पहले ओवर से ही अटैक किया और 15 गेंद पर 30 रन बना दिए। वह छठे ओवर में आउट हुए, लेकिन तब तक भारत मैच में हावी हो चुका था। हीरो-3: सूर्यकुमार यादव: कप्तान सूर्यकुमार यादव पहला विकेट गिरने के बाद ही बैटिंग करने आ गए। उन्होंने यशस्वी का साथ दिया और महज 12 गेंद पर 26 रन की पारी खेल दी। इस पारी ने भारत को मैच में बनाए रखा। 3. टर्निंग पॉइंट: हार्दिक के ओवर ने पलटा मैच, 2 विकेट लिए टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत खराब रही। श्रीलंका ने 15 ओवर में 2 विकेट खोकर 130 रन बना लिए थे। यहां से हार्दिक गेंदबाज करने आए। हार्दिक ने दोनों सेट बैटर कमिंडु मेंडिस और कुसल परेरा को पवेलियन भेज दिया। मेंडिस ने 26 और परेरा ने 53 रन बनाए। हार्दिक के ओवर से श्रीलंका ने 31 रन बनाने में ही आखिरी 7 विकेट गंवा दिए। 20 ओवर खत्म होने पर टीम का स्कोर 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन तक ही पहुंच सका। 4. फाइटर ऑफ द मैच- कुसल परेरा श्रीलंका के लिए कुसल परेरा ने फाइटिंग इनिंग खेली। पावरप्ले में ही पहला विकेट गिरने के बाद उन्होंने पथुम निसांका के साथ पारी संभाली। उन्होंने दूसरे विकेट के लिए 54 रन की साझेदारी की। फिर कमिंडु मेंडिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 50 रन भी जोड़े। हालांकि, वह टीम को बड़े स्कोर तक नहीं ले जा सके और 34 बॉल में 53 रन बनाकर हार्दिक का शिकार हुए। 5. मैच रिपोर्ट अच्छी शुरुआत के बाद बिखरा श्रीलंका टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट के नुकसान पर 161 रन बनाए। कुसल परेरा ने फिफ्टी लगाई। उनके साथ पथुम निसांका ने 32 और कमिंडु मेंडिस ने 26 रन बनाए। बाकी बैटर्स कुछ खास नहीं कर सके। भारत से रवि बिश्नोई ने 3 विकेट लिए। हार्दिक पंड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल को 2-2 सफलताएं मिलीं। भारत को मिला रिवाइज्ड टारगेट भारत की बैटिंग के दौरान बारिश आ गई, इस कारण टीम को 8 ओवर में 78 रन का रिवाइज्ड टारगेट मिला। टीम ने 6.3 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर टारगेट हासिल कर लिया। सूर्यकुमार यादव ने 12 बॉल पर 26, हार्दिक पंड्या ने 9 बॉल पर 22 और यशस्वी जायसवाल ने 15 बॉल पर 30 रन बनाए। संजू सैमसन खाता नहीं खोल सके, वहीं ऋषभ पंत 2 रन बनाकर नॉटआउट रहे। श्रीलंका से मथीश पथिराना, वनिंदु हसरंगा और महीश तीक्षणा को 1-1 विकेट मिला।

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर