भारत ने म्यांमार-थाईलैंड सीमा से 549 भारतीयों को बचाया, साइबर क्राइम सेंटरों से छुड़ाकर हुई वतन वापसी
|विदेश मंत्रालय ने बुधवार को बताया कि भारत ने म्यांमार-थाईलैंड सीमा पर स्थित साइबर अपराध केंद्रों से मुक्त कराए गए अपने 549 नागरिकों को सैन्य विमानों द्वारा संचालित दो उड़ानों के जरिए वापस लाया है। आंध्र प्रदेश तेलंगाना महाराष्ट्र गुजरात पंजाब और उत्तर प्रदेश जैसे राज्यों के युवाओं को आईटी सेक्टर में नौकरी का झूठा वादा यहां धकेला गया था।