भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हराया:टी-20 वर्ल्ड कप में सबसे छोटा स्कोर डिफेंड किया, बुमराह और अर्शदीप बने हीरो

टी-20 वर्ल्ड कप में भारत ने पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट चेज नहीं करने दिया। पाकिस्तान की टीम 7 विकेट पर 113 रन ही बना सकी। टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने यह सबसे छोटा टोटल डिफेंड किया है। आखिरी ओवर में पाकिस्तान को जीत के लिए 18 रन चाहिए थे, अर्शदीप ने इस ओवर में 11 रन दिए। भारत ने पाकिस्तान को 6 रन से हरा दिया। जसप्रीत बुमराह ने शानदार गेंदबाजी की। जब 2 ओवर में पाकिस्तान को 21 रन चाहिए थे, तब वे 19वां ओवर लेकर आए। सिर्फ 3 रन दिए और इफ्तिखार का विकेट भी लिया। पाकिस्तान ने टॉस जीतकर भारत को बल्लेबाजी के लिए बुलाया था। टीम इंडिया 119 रन पर ऑलआउट हो गई। टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के खिलाफ इंडिया पहली बार ऑलआउट हुई। छोटा टोटल चेज कर रही पाकिस्तान जीत की ओर बढ़ रही थी, लेकिन बुमराह ने टिककर खेल रहे मो. रिजवान को 15वें ओवर की पहली गेंद पर बोल्ड कर दिया। इसके बाद टीम पर प्रेशर बढ़ गया। और आखिरकार वो टारगेट तक नहीं पहुंच सकी। भारत की ओर से जसप्रीत बुमराह ने 3 विकेट, हार्दिक पंड्या ने 2 और अर्शदीप सिंह-अक्षर ने एक-एक विकेट लिया। भारत-पाकिस्तान मैच का स्कोर कार्ड…

स्पोर्ट्स | दैनिक भास्कर