भारत ने चीन के दुनिया में पहले से ही कोरोना वायरस के फैलने के दावे को किया खारिज, जानें क्या कहा
|पिछले साल 31 दिसंबर को चीन में डब्ल्यूएचओ के कार्यालय ने वुहान में इसे एक वायरल निमोनिया के मामलों के रूप में मीडिया को जानकारी दी। बाद में 11 फरवरी को संगठन ने कहा कि नोवल कोरोना वायरस के कारण होने वाली बीमारी का नाम अब COVID-19 होगा।