भारत को हटा ऑस्ट्रेलिया टेस्ट रैंकिंग में टॉप पर

क्राइस्टचर्च

न्यू जीलैंड को 2-0 से हराकर ऑस्ट्रेलिया ने आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया लेकिन कप्तान स्टीव स्मिथ को अंपायर के फैसले पर असंतोष जताने के लिये सजा भुगतनी होगी। स्मिथ ने 46 गेंद पर 53 रन बनाए और ऑस्ट्रेलिया ने 201 रन का लक्ष्य आज लंच के बाद ही हासिल कर लिया।

न्यू जीलैंड के कप्तान ब्रेंडन मैकलम के करियर का यह आखिरी टेस्ट था। अंपायरों से उलझने के कारण स्मिथ को सजा सुनाई जायेगी जिसका ऐलान बाद में होगा। इससे पहले तेज गेंदबाज जोश हेजलवड को भी मैच फीस का 15 प्रतिशत जुर्माना भरना पड़ा था।

ऑस्ट्रेलिया ने जो बर्न्स (65) और उस्मान ख्वाजा (45) के विकेट गंवाए। जीत का लक्ष्य तीन विकेट खोकर हासिल करते हुए ऑस्ट्रेलिया ने सात विकेट से जीत दर्ज की। ऑस्ट्रेलिया ने पहला टेस्ट एक पारी और 52 रन से जीता था। श्रृंखला 2-0 से जीतकर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरे स्थान पर धकेलकर टेस्ट रैंकिंग में फिर शीर्ष स्थान पर कब्जा कर लिया। अपने कल के स्कोर एक विकेट पर 70 रन से आगे खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया ने बचे हुए 131 रन बनाने के लिये 34 ओवर खेले।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi