भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का खराब प्रदर्शन जारी
| भारत के ग्रीको रोमन पहलवानों का मौजूदा विश्व चैम्पियनशिप में निराशाजनक प्रदर्शन दूसरे दिन भी जारी रहा जब चार में से सिर्फ एक रेपेचेस राउंड में जगह बना सका जहां उसे पराजय झेलनी पड़ी। रविंदर सिंह को 59 किलो वर्ग में अजरबैजान के रोवशान बेरामोव ने अंतिम 16 के मुकाबले में 9-1 से हराया लेकिन प्रतिद्वंद्वी के फाइनल में पहुंचने से रविंदर को रेपेचेज खेलने का मौका मिला। इसमें वह उत्तर कोरिया के युन वोन चोल से 2-6 से हार गए। भारत के मोहम्मद रफीक होली (71 किलो), हरप्रीत सिंह (80 किलो) और नवीन (130 किलो) अपने-अपने क्वॉलिफिकेशन मुकाबले हार गए। रफीक को अल्जीरिया के अकरम बोजेम्लाइन ने 7-4 से मात दी जबकि कजाखस्तान के अक्षत डी ने हरप्रीत को 2-0 से हराया। वहीं नवीन चीन के मेंग कियांग से 2-6 से हार गए।
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।