भारत के खिलाफ यह होगी ऑस्ट्रेलियाई टीम

सिडनी

ऑस्ट्रेलिया ने भारत के खिलाफ पहले तीन एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों के लिए घोषित अपनी 13 सदस्यीय टीम में अधिक से अधिक तेज गेंदबाजों को रखा है। स्पिनर नाथन लियोन और ऑलराउंडर शेन वाटसन को इसमें जगह नहीं दी है। चयन समिति का मानना है कि पर्थ, मेलबर्न और सिडनी की पिचें तेज गेंदबाजों के लिये मददगार होंगी और इसलिए पांच मैचों की सीरीज के कम से कम पहले तीन मैचों में स्पिनर की जरूरत नहीं पड़ेगी।

चयनकर्ताओं ने बाएं हाथ के तेज गेंदबाज जोएल पैरिस और स्कॉट बोलैंड के रुप में दो नये चेहरे टीम से जोड़े हैं। पैरिस की खासियत गेंद को अच्छी तरह से स्विंग कराने की है। केन रिचर्डसन ने भी टीम में वापसी की है। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया की तरफ से आखिरी मैच 2014 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला था। मुख्य तेज गेंदबाजों मिशेल स्टार्क, नाथन कूल्टर नाइल और पीटर सिडल के चोटिल होने के कारण बोलैंड और पैरिस को टीम में शामिल किया गया है। वाटसन, जो बर्न्स और जेम्स पैटिनसन को टीम में जगह नहीं मिली है।

चयनकर्ता ट्रेवर होन्स ने कहा कि ऑस्ट्रेलिया जब मार्च- अप्रैल में भारत में होने वाले विश्व टी-20 कप के लिए टीम का चयन करेगा तो उसमें दो स्पिनरों को रखने पर विचार कर सकता है। ऑस्ट्रेलियाई दौरे में भारत पहले पांच वनडे खेलेगा। ये मैच पर्थ (12 जनवरी), ब्रिस्बेन (15 जनवरी), मेलबर्न (17 जनवरी), कैनबरा (20 जनवरी)और सिडनी (23 जनवरी) में खेले जाएंगे। वनडे सीरीज के बाद तीन मैचों की टी-20 सीरीज होगी। पर्थ में दौरे का पहला मैच भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पिछले साल विश्व कप सेमीफाइनल के बाद पहला मैच होगा।

ऑस्ट्रेलियाई टीम इस प्रकार है – स्टीव स्मिथ (कप्तान), डेविड वार्नर, जार्ज बैली, स्कॉट बोलैंड, जोश हेजलवुड, जेम्स फाकनर, आरोन फिंच, मिशेल मार्श, शान मार्श, ग्लेन मैक्सवेल, केन रिचर्डसन, जोल पैरिस ओर मैथ्यू वेड।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

IPL 2015 News | IPL 8 मुख्य खबरें , IPL News in Hindi