भारत का सॉफ्टवेयर बाजार 2018 के अंत तक 5.1 अरब डॉलर के स्तर पर: आईडीसी
|आईडीसी ने रपट में कहा, ैभारतीय सॉफ्टवेयर बाजार एपीईजे जापान को छोड़कर शेष एशिया प्रशांत क्षेत्र के भीतर सबसे तेजी से उभरते और गतिशील बाजारों में से एक है। डिजीटल परिवर्तन की पहल और एप्लीकेशन आधुनिकीरण अभियान की वजह से पिछले 12 महीनों में सॉफ्टवेयर बाजार में तेजी देखी गई। साथ ही 2018 में भारतीय उद्यमों द्वारा निरंतर निवेश आकर्षित करने की भी उम्मीद है।ै
आईडीसी इंडिया के एसोसिएट शोध प्रबंधक सॉफ्टवेयर और सूचना प्रौद्योगिकी सेवा संदीप कुमार शर्मा ने कहा कि सभी संगठन डिजीटलीकरण की ओर बढ़ रहे हैं, जिसके परिणामस्वरूप ग्राहकों से जुड़ाव बढ़ाने और अपनी व्यावसायिक प्रक्रियाओं को अनुकूल बनाने के लिए कंपनियां ग्राहक व्यापार प्रबंधन सीआरएम जैसे सॉफ्टवेयर पर खर्च कर रही हैं।ै
रपट में कहा गया है कि सुरक्षा सॉफ्टवेयरों में तेजी से बढ़ोारी हुई है। 2017 की पहली छमाही में यह देश का दूसरा सबसे तेजी से बढ़ता हुआ सॉफ्टवेयर बाजार है।
भाषा
मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।
Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times