भारत का चीन को निर्यात अक्टूबर महीने में 53 प्रतिशत बढ़ा

पेइचिंग
भारत का चीन को होनेवाले निर्यात अक्टूबर में सालाना आधार पर 53% बढ़कर 1.24 अरब डॉलर (करीब 7,952 करोड़ रुपये) हो गया, लेकिन दोनों देशों के बीच का व्यापार घाटा अभी भी ऊंचे स्तर पर बना हुआ है। सीमा शुल्क विभाग (कस्टम्स डिपार्टमेंट) की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, अक्टूबर में यह 3.86 अरब डॉलर (करीब 24,756 करोड़ रुपये) रहा है। दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय संबंधों में तनाव के बावजूद अक्टूबर में भारत-चीन के बीच व्यापार 13.56% बढ़कर 6.33 अरब डॉलर (करीब 40,597 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया।

गौरतलब है कि भारत का चीन को निर्यात 53% बढ़कर 1.24 अरब डॉलर हो गया, हालांकि इस दौरान व्यापार घाटा भी बढ़ा। पिछले साल इसी अवधि में यह निर्यात 0.81 अरब डॉलर (करीब 5,194 करोड़ रुपये) था। इसी अवधि में भारत का चीन से आयात सालाना आधार पर 6.87% बढ़कर 5.09 अरब डॉलर (करीब 32,644 करोड़ रुपये) पर पहुंच गया।

कई साल की गिरावट के बाद इस साल निर्यात में तेजी देखने को मिली है। पहले सात महीने में भारत का निर्यात सालाना आधार पर 40.69% बढ़कर 10.60 अरब डॉलर (करीब 67,983 करोड़ रुपये) पहुंच गया। हालांकि, पहले सात महीने में व्यापार घाटा बढ़कर 44.51 अरब डॉलर (करीब 2,85,464 करोड़ रुपये) हो गया।

मोबाइल ऐप डाउनलोड करें और रहें हर खबर से अपडेट।

Latest Business News in Hindi – बिज़नेस समाचार, व्यवसाय न्यूज हिंदी में | Navbharat Times