भारत-कनाडा के सहयोग का रोडमैप तैयार, जयशंकर से मुलाकात के बाद अनीता आनंद ने जताया आभार
भारत और कनाडा ने आपसी संबंधों को सुधारने के लिए एक रोडमैप तैयार किया है। विदेश मंत्री एस जयशंकर और कनाडा की विदेश मंत्री अनीता आनंद की बैठक में व्यापार, निवेश और ऊर्जा क्षेत्र में सहयोग बढ़ाने पर सहमति बनी। दोनों देशों ने वैश्विक अनिश्चितता को देखते हुए मजबूत द्विपक्षीय संबंधों की आवश्यकता पर जोर दिया। कनाडा ने भारत के सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया।
