भारत एक करोड़ टन दाल आयात करेगा तब जाकर घटेंगी कीमतें : रिपोर्ट

भारत को कीमतों पर अंकुश के लिए चालू वित्तवर्ष में एक करोड़ टन तक दालों के आयात की जरूरत होगी। उद्योग मंडल एसोचैम के एक अध्ययन में कहा गया है कि मांग और आपूर्ति के अंतर को पाटने तथा बढ़ती कीमतों पर लगाम के लिए भारी मात्रा में दलहन आयात की जरूरत है।

RSS Feeds | Business | NDTVKhabar.com